नागौर.राजस्थान पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. नागौर पुलिस ने डकैती की योजना बना रहे 5 बदमाशों को गिरफ्तार किया है. पूछताछ में आरोपियों ने कई चौंकाने वाले खुलासे किए हैं. गिरफ्तार आरोपियों में से 3 बदमाशों ने कुचामन सिटी में सट्टा कारोबारी के घर के बाहर फायरिंग की वारदात को अंजाम दिया था.
जिला पुलिस अधीक्षक श्वेता धनकर ने बताया कि पुलिस को मुखबिर के जरिए सूचना मिली थी कि हरसोलाव रोड़ पर पेट्रोल पंप के पास 4-5 व्यक्ति बोलेरो गाड़ी व बाइक लिए खड़े हैं, जो किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की फिराक में है. एसपी श्वेता धनखड़ के निर्देश पर पुलिस की विशेष टीम ने घेराबंदी कर पांच युवकों को मौके से दबोचा है. जिसमें प्रकाश, मूलसिंह, लक्ष्मणसिंह, नरेंद्र सिंह और शिवराज शामिल है.
पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 1 पिस्टल, 1 रिवाॅल्वर, 1 कारतूस, मिर्ची पाउण्ड की थैली, एक रस्सी और एक बोलेरो वाहन, साथ ही एक बाइक जब्त की है. पुलिस कि शुरुआती पूछताछ में आरोपियों ने कबूल किया है कि इस वारदात के अलावा आनंदपाल सिंह से जुड़े लेडी डॉन अनुराधा, आनंदपाल के छोटे भाई रुपेन्द्र पाल सिंह उर्फ विक्की के कहने पर लक्ष्मणसिंह, मूलसिंह, नरेन्द्रसिंह व विक्रमसिंह ने 27 दिसंबर 2020 को कुचामन सिटी में सट्टा व्यापारी के घर पर पेट्रोल बम बनाकर फेंकने का प्लान बनाया था. लेकिन, रात्रि का समय होने के कारण वारदात को अंजाम देने में असफल रहे.