राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

वीडियो वायरल करने की धमकी दे व्यापारी को ब्लैकमेल करने वाले 5 गिरफ्तार, 40 लाख रुपए भी बरामद - blackmailed businessman

नागौर में वीडियो वायरल करने की धमकी देकर व्यापारी से 40 लाख रुपए वसूल करने वाले पांच बदमाशों को पुलिस ने मंगलवार को गिरफ्तार कर लिया. इसके साथ ही उनके कब्जे से पुलिस ने 40 लाख रुपए और दो गाड़ियां भी जब्त कर ली है.

नागौर न्यूज, पांच गिरफ्तार, व्यापारी को किया ब्लैकमेल, एसपी पाठक प्रेस कॉन्फ्रेंस, Nagaur News, five arrested, blackmailed businessman, SP Pathak press conference,

By

Published : Aug 13, 2019, 10:31 PM IST

नागौर.शहर के एक व्यापारी को वीडियो वायरल कर ब्लैकमेल करने और 40 लाख रुपए वसूलने के आरोप में पुलिस ने मंगलवार को पांच बदमाशों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने इनके कब्जे से 40 लाख रुपए और दो गाड़ियां भी जब्त की हैं. बता दें कि एसपी डॉ. विकास पाठक ने मंगलवार शाम को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर पूरे मामले की जानकारी दी है.

व्यापारी को ब्लैकमेल करने वाले पांच आरोपी गिरफ्तार

एसपी विकास पाठक ने बताया कि सोमवार को एक व्यापारी ने रिपोर्ट दी कि कुछ युवक उसे ब्लैकमेल कर 40 लाख रुपए दोपहर 3 बजे तक देने की मांग कर रहे हैं. इस पर अलग-अलग टीम बनाकर बदमाशों की तलाश शुरू की गई. सोमवार रात को परिवादी के साथ पुलिस की टीमों ने अलग-अलग इलाकों में करीब 300 किमी तक बदमाशों का पीछा किया.

उन्होंने बताया कि पहले बदमाशों ने परिवादी को रुपए लेकर चिमरानी फांटा बुलाया. फिर उसे खरनाल, चिमरानी, जोधपुर रोड पर गोशाला के पास, चिमरानी के जंगलों में, गोगेलाव, गुढ़ा भगवानदास और आखिर में मूंडवा बुलाया. इसके बाद मंगलवार सुबह उसे मूंडवा के पास गणगौर होटल के पास बुलाकर जंगल में बुलाया और 40 लाख रुपए ले लिए.

यह भी पढ़ें :पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह नामांकन भरने के लिए पहुंचे जयपु

जिसके बाद पीछा कर रही पुलिस की टीम ने घेरकर बरणगांव निवासी पवन बेनीवाल, दिनेश बेनीवाल, भाटियों की ढाणी निवासी विशनसिंह, हरसोलाव निवासी जितेंद्र सिंह और जोधपुर के खाबड़ा कलां निवासी लादूराम बिश्नोई को गिरफ्तार कर लिया. बता दें कि सभी बदमाशों की उम्र 23 से 28 साल के बीच है.

पुलिस का कहना है कि पुलिस से बचने के लिए ये बदमाश शातिराना तरीके से बार-बार अपने वाहन बदलते रहे. उन्होंने इस पूरी वारदात में दो वाहन काम में लिए. जिसमें से एक पर नम्बर भी नहीं लिखा था. फिलहाल पुलिस उनसे पूछताछ कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details