नागौर.शहर के एक व्यापारी को वीडियो वायरल कर ब्लैकमेल करने और 40 लाख रुपए वसूलने के आरोप में पुलिस ने मंगलवार को पांच बदमाशों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने इनके कब्जे से 40 लाख रुपए और दो गाड़ियां भी जब्त की हैं. बता दें कि एसपी डॉ. विकास पाठक ने मंगलवार शाम को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर पूरे मामले की जानकारी दी है.
एसपी विकास पाठक ने बताया कि सोमवार को एक व्यापारी ने रिपोर्ट दी कि कुछ युवक उसे ब्लैकमेल कर 40 लाख रुपए दोपहर 3 बजे तक देने की मांग कर रहे हैं. इस पर अलग-अलग टीम बनाकर बदमाशों की तलाश शुरू की गई. सोमवार रात को परिवादी के साथ पुलिस की टीमों ने अलग-अलग इलाकों में करीब 300 किमी तक बदमाशों का पीछा किया.
उन्होंने बताया कि पहले बदमाशों ने परिवादी को रुपए लेकर चिमरानी फांटा बुलाया. फिर उसे खरनाल, चिमरानी, जोधपुर रोड पर गोशाला के पास, चिमरानी के जंगलों में, गोगेलाव, गुढ़ा भगवानदास और आखिर में मूंडवा बुलाया. इसके बाद मंगलवार सुबह उसे मूंडवा के पास गणगौर होटल के पास बुलाकर जंगल में बुलाया और 40 लाख रुपए ले लिए.