राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

नागौर में पंचायत चुनाव के प्रथम चरण का मतदान संपन्न..61.05 प्रतिशत मतदान - नागौर में 61.05 प्रतिशत मतदान

नागौर में पंचायती राज चुनाव के प्रथम चरण का मतदान शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुआ. वहीं जिले में शाम पांच बजे तक 61.05 प्रतिशत मतदान हुआ.

राजस्थान पंचायती राज चुनाव 2020, Rajasthan Panchayati Raj Election 2020
नागौर में पंचायत चुनाव मतदान संपन्न

By

Published : Nov 23, 2020, 7:33 PM IST

नागौर.आज से एक बार फिर प्रदेश में पंचायती राज चुनाव का सिलसिला शुरू हो गया है. नागौर सहित प्रदेश के 21 जिलों में जिला परिषद और पंचायत समिति सदस्यों के लिए चुनाव हुए. वहीं नागौर में शाम पांच बजे तक 61.05 प्रतिशत मतदान हुआ.

नागौर में पंचायत चुनाव मतदान संपन्न

नागौर जिले की चार पंचायत समितियों में मतदान के दौरान प्रशासन की ओर से पुख्ता प्रबंधन और पुलिस की ओर से कड़े सुरक्षा बंदोबस्त देखने को मिले. जिले की चार पंचायत समितियों में प्रथम चरण में करीब 6 लाख 21 हजार मतदाता है. मतदान शुरू होने के बाद कुछ मतदान केंद्रों पर ईवीएम मशीन बंद होने की शिकायत मिली. जिन्हें तुरंत बदलवाकर मतदान फिर शुरू कराया गया.

पढे़ंःवंशवाद पर बोले निर्दलीय विधायक महादेव सिंह खंडेला, कहा- सभी बड़े नेता अपने पारिवारिक सदस्यों को चुनाव लड़वा रहे हैं

चुनाव में शाम 5 बजे तक 61.05 प्रतिशत, खीवसर मे 66.56 प्रतिशत, जायल मे 56.31 प्रतिशत, नागौर में 56.78 प्रतिशत और मूंडवाके तकरीबन 65 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया. प्रथम चरण के इस पंचायत चुनाव में पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों की प्रभावी मॉनिटरिंग भी देखने को मिली. जिला निर्वाचन अधिकारी जितेंद्र कुमार सोनी, एसपी श्वेता धनखड़ ने संयुक्त रूप से चारों पंचायत समितियों के तकरीबन 100 बूथों का निरीक्षण किया और प्रथम चरण का चुनाव शांतिपूर्ण और निष्पक्ष से मतदान संपन्न होने पर संतोष जताया.

जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. जितेंद्र कुमार सोनी और पुलिस अधीक्षक श्वेता धनखड़ ने सोमवार को प्रथम चरण में हुए मतदान के दौरान चारों पंचायत समितियों के कई मतदान बूथों का निरीक्षण किया. जिला निर्वाचन अधिकारी और पुलिस अधीक्षक ने राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय डेह में बने विभिन्न बूथों का निरीक्षण किया और मतदान दलों का उत्साहवर्धन किया.

बाद में दोनों अधिकारियों द्वारा राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय अमरपुरा का भी निरीक्षण किया गया. इस अवसर पर जिला पुलिस अधीक्षक ने मतदान के लिए आई महिलाओं से अपने स्वास्थ्य और परिवार के स्वास्थ्य के लिए बाहर निकलने पर हमेशा ही मास्क का प्रयोग करने का आग्रह किया. महिला मतदाताओं के साथ आए हुए बालकों को भी मास्क लगाने का लगाने को जरूरी बताया. उन्होंने अपने हाथों से महिलाओं और बच्चों को मास्क पहनाए और वितरित किए.

पढ़ें-कोरोना संक्रमण : जोधपुर में शुरू हुआ रात्रिकालीन कर्फ्यू, पुलिस और प्रशासन ने निकाला संयुक्त मार्च

पंचायत समिति क्षेत्र मतदान प्रतिशत
नागौर 56.78
जायल 56.31
मूंडवा 64.57
खींवसर 66.54

ABOUT THE AUTHOR

...view details