नागौर. जिलें में गांवों की सरकार चुनने के लिए वार्ड पंच और सरपंच के चुनाव की तैयारियां जोर-शोर से चल रही हैं. मंगलवार को चुनाव के पहले चरण की अधिसूचना जारी होने के साथ ही चुनावी प्रक्रिया का विधिवत आगाज हो जाएगा. इसके लिए सोमवार को कलेक्टर दिनेश कुमार यादव ने सभी एसडीएम और अन्य ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों को वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए जरूरी निर्देश दिए. इससे पहले चुनाव ड्यूटी में लगे कर्मचारियों को ट्रेनिंग दी जा चुकी है.
बता दें कि नागौर जिले की कुल 475 ग्राम पंचायतों में सरपंच और 5,375 वार्डों में पंच का चुनाव करने के लिए 20 लाख 55 हजार 963 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. निर्वाचन विभाग की ओर से इसके लिए 2,207 बूथ बनाए गए है. जिले में गांवों की सरकार चुनने की पूरी प्रक्रिया तीन चरण में शुरू होगी.