राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

नागौर में सट्टा कारोबार से जुडे़ व्यक्ति के घर पर फायरिंग, पुलिस मामले की जांच में जुटी - नागौर क्राइम न्यूज

नागौर में सट्टा कारोबार से जुडे़े एक व्यक्ति के घर पर फायरिंग का मामला सामने आया है. पूरा घटनाक्रम सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया है. वहीं पुलिस मामले की जांच कर रही है.

firing at the house in nagaur
नागौर में सट्टा कारोबार से जुडे़ व्यक्ति के घर पर फायरिंग

By

Published : Jan 5, 2021, 7:03 AM IST

नागौर. जिले के कुचामन में बदमाशों के हौसले बढ़ते जा रहे हैं. बाइक पर सवार होकर आए युवकों ने फायरिंग करके इलाके में सनसनी फैला दी. जानकारी के मुताबिक सट्टा कारोबारी से जुडे़े सुनील गौड़ उर्फ अन्नू के मकान पर अज्ञात युवकों ने कई फायरिंग किए और फायर करने के बाद बाइक पर सवार युवक मौके से फरार हो गए. सूचना मिलने पर सीओ मोटाराम, थानाधिकारी रामवीर भी मौके पर पहुंचे. पुलिस को मौके पर खाली कारतूस बरामद हुए हैं.

नागौर में सट्टा कारोबार से जुडे़ व्यक्ति के घर पर फायरिंग

पूरा घटनाक्रम सीसीटीवी में कैद हुआ है. कुचामन के सुरेंद्र नगर के शनि मंदिर के पास रहने वाले सुनील गौड़ ने बताया कि पूर्व में आनंदपाल गैंग से ताल्लुकात रखने वाली लेडी डॉन अनुराधा भी धमकी दे चुकी है, जिसमें एक आरोपी गिरफ्तार हुआ था.

यह भी पढ़ें-मुख्यमंत्री ने दिया खिलाड़ियों को बड़ा तोहफा...ओलम्पिक में स्वर्ण जीतने पर मिलेंगे तीन करोड़ रुपए

वहीं सीओ मोटाराम ने बताया कि कूचामन से गुजरने वाले रोड पर नाकेबदी करवाई गई है. अज्ञात युवकों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details