नागौर.शहर के रिहायशी इलाका बाड़ी कुआं में रविवार को एक टेंट गोदाम में आग लग गई. तेज लपटों से कॉलोनी में रहने वाले लोगों में अफरा-तफरी मच गई. सूचना मिलने पर नगर परिषद की फायर स्टेशन की 2 दमकल मौके पर पहुंची. दोनों दमकलों के कर्मचारियों और आसपास के लोगों की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया.
जानकारी के अनुसार बाड़ी कुआं के एक टेंट हाउस के गोदाम में भीषण आग लग गई. आग इतनी भयानक थी कि ऊपर तक इसकी लपटें दिखाई दे रही थी. इससे आस पड़ोस के लोग मौके पर इकट्ठे हो गए और नगर परिषद के फायर स्टेशन और पुलिस को सूचना दी. सूचना मिलने के बाद दमकल की दो गाड़ियां और पुलिस भी मौके पर पहुंची गई. जिसके बाद दमकल कर्मियों ने आग बुझाना शुरू कर दिया.
पढ़ें-Special: दौसा में अनहोनी का कौन होगा जिम्मेदार, कई अग्निकांड होने के बाद भी नहीं फायर ब्रिगेड का इंतजाम
जानकारी मिलने पर एसडीएम सुभाष चंद्र, नागौर नगर परिषद के सभापति मांगीलाल भाटी, कोतवाली थाना अधिकारी चंद्र प्रकाश यादव भी मौके पर पहुंचे. यह टेंट हाउस का गोदाम बाड़ी कुआं इलाके में नीलम चंद रामावत का था. शादी समारोह में लगने वाले शामियाने, प्लास्टिक की कुर्सियां, इवेंट का सामान और अन्य चीजें जलकर खाक हो गईं. आग इतनी भयंकर थी कि नागौर जिला प्रशासन ने मूंडवा इलाके से 2 दमकल की अतिरिक्त गाड़ियां मंगवाई. आग बुझाने के लिए नागौर नगर परिषद से पानी के टैंकर भी मंगवाए गए.
पढ़ें-जोधपुर में बिजली लाइन ठीक करते वक्त हादसा, नीचे गिरने से कर्मचारी की मौत
कोरोना संकट के दिनों में सरकार के आदेशों के मुताबिक शादियों में महज 50 जनों की अनुमति देने से टेंट व्यवसाय वैसे भी ठप पड़ा है. इससे टेंट व्यवसायियों पर पहले से ही काफी नुकसान और आर्थिक बोझ बढ़ रहा है. ऐसे में आग लगने से टेंट का काफी सामान जल गया, जिससे टेंट मालिक को बहुत नुकसान हुआ है. फिलहाल आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है. हालांकि प्रथम दृष्टया शॉर्ट सर्किट ही आग लगने का कारण लग रहा है.