राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

नागौर: CHC में शॉर्ट सर्किट से लगी आग, कोविड मरीजों को खींवसर कॉलेज में किया गया शिफ्ट - खींवसर में सीएचसी

खींवसर के राजकीय सीएचसी परिसर में शॉर्ट सर्किट की वजह से आग लग गई. इसके बाद कोरोना मरीजों को खींवसर कॉलेज में शिफ्ट किया गया. काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया.

Nagaur news, fire due to Short circuit
CHC में शॉर्ट सर्किट से लगी आग

By

Published : May 19, 2021, 12:47 AM IST

Updated : May 19, 2021, 1:01 AM IST

नागौर. जिले के खींवसर स्थित राजकीय सीएचसी हॉस्पिटल में रात में आग लग गई. आग के चलते पूरे हॉस्पिटल परिसर में अफरा-तफरी का माहौल हो गया. एहतियातन कोरोना मरीजों को खींवसर कॉलेज में शिफ्ट किया गया है. इस दौरान हॉस्पिटल में मौजूद अग्निशमन यंत्र में गैस भी नहीं थी, जिसके चलते आस-पड़ोस के लोगों को आग बुझाने के लिए कड़ी मशक्क्त करनी पड़ी.

आखिरकार लोगों ने दमकल की सहयता से आग पर काबू पा लिया. कांग्रेस नेता भगवत देवड़ा के मुताबिक रात में शॉर्ट सर्किट के चलते हॉस्पिटल में आग लगी है. आग से पूरा हॉस्पिटल परिसर धुआं-धुआं हो गया. देवड़ा ने आग को बुझाने की कोशिश की. वहीं ग्रामीणों ने बताया कि इस दौरान हॉस्पिटल में मौजूद अग्निशमन यंत्र में गैस नहीं थी.

यह भी पढ़ें-CO को ब्लैकमेल कर 50 लाख रुपए की डिमांड करने वाली महिला हेड कांस्टेबल गिरफ्तार

पहली मंजिल पर बने वार्ड में करीब 4 कोविड के मरीज भी भर्ती थे. इन्हें आनन-फानन में कॉलेज में शिफ्ट किया गया. साथ ही लोगों ने अपने स्तर पर आग बुझाने के भी प्रयास किए. हॉस्पिटल में आग की सुचना मिलने पर थोड़ी देर बाद दमकल भी मौके पर पहुंची. ग्रामीणों की मदद से कड़ी मशक्कत कर आग पर काबू पाया.

Last Updated : May 19, 2021, 1:01 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details