राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

नागौर में राशन डीलर के खिलाफ FIR, राशन को खुले बाजार में बेचने का आरोप - देशवाल का राशन डीलर

नागौर में राशन डीलर के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई. राशन डीलर के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई गई थी की डीलर गरीबों में बांटने वाला राशन खुले बाजार में बेचता है. जांच में प्रमाणित होने के बाद कुचेरा थाने में एफआईआर दर्ज किया गया. बता दे की लॉकडाउन के दौरान नागौर रसद विभाग की ओर से अब तक कुल 19 राशन डीलर के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाये गये हैं. जिनमें से 5 की गिरफ्तारियां हो चुकी हैं.

नागौर राशन डीलर, ration dealer of nagore
राशन डीलर के खिलाफ FIR

By

Published : May 22, 2020, 8:17 PM IST

नागौर.पूरे देश में जारी लॉकडाउन के तहत सरकार की ओर से गरीबों को मिलने वाले राशन पर राशन डीलर ही डाका डालने लगे हैं. मेड़ता के देशवाल राशन डीलर के खिलाफ गरीबों में बांटे जाने वाला राशन खुले बाजार में बेचने की शिकायत दर्ज हुई. जांच में प्रमाणित होने के बाद राशन डीलर के खिलाफ कुचेरा थाने में एफआईआर दर्ज हुई.

राशन डीलर के खिलाफ FIR

नागौर जिला रसद अधिकारी पार्थसारथी ने जानकारी देते हुए बताया कि कुचेरा थाने में देशवाल के राशन डीलर के खिलाफ गेहूं वितरण में अनियमितता बरतने पर मामला दर्ज कराया गया है. राशन डीलर ने केरोसिन का भी गबन किया है. देशवाल गांव के राशन डीलर अर्जुन राम के खिलाफ संपर्क पोर्टल पर दर्ज शिकायत की जांच प्रवर्तन निरीक्षक योगेश कुमार को सौंपी गई थी. जांच के दौरान अर्जुन राम की ओर से 22 मार्च से 31 मार्च तक 104 क्विंटल 61 किलो गेहूं बिना ओटीपी के वितरण कराया गया था.

पढ़ेंःबस पॉलिटिक्स पर बोले पायलट, कहा- बसों से सरकार का कोई लेना देना नहीं

प्रवर्तन निरीक्षक योगेश कुमार ने जिला रसद अधिकारी के निर्देशानुसार कुचेरा थाने में राशन डीलर अर्जुन राम के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है. रसद विभाग की अब तक की जांच में सामने आया की राशन डीलर अर्जुन राम के परिवार के तीन राशन कार्ड बनाए गए हैं. जिला रसद अधिकारी पार्थसारथी ने जानकारी देते हुए बताया कि उचित मूल्य दुकान के दुकानदार अर्जुन राम के अनियमितताएं बरतने पर एफआईआर दर्ज किया गया है. बता दे की लॉकडाउन के दौरान नागौर रसद विभाग की ओर से अब तक कुल 19 राशन डीलर के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाये गये हैं. जिनमें से 5 की गिरफ्तारियां हो चुकी हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details