नागौर. शहर की जिला स्टेडियम के सामने फ्रूट सब्जी मंडी में शुक्रवार देर रात भीषण आग लग गई. देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया. शुरुआती तौर पर शॉर्ट सर्किट से आग लगने की बात सामने आई है. आग इतनी विकराल थी कि आसमान में धुआं ही धुआं दिखाई दिया.
फ्रूट सब्जी मंडी में लगी भीषण आग आग के कारण हाउसिंग बोर्ड और आसपास के क्षेत्र में क्षेत्र में काला धुआं छा गया. आग का दायरा इतना फैल गया कि नागौर के दूरदराज के इलाकों से भी आग की लपटें दिखाई दी. सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची 2 दमकल की मदद से पुलिस-प्रशासन ने कड़ी मशक्कत कर आग पर काबू पाया. शुरुआती तौर पर शार्ट सर्किट के चलते आग लगना बताया जा रहा है.
आगजनी के बाद मौके पर फ्रूट सब्जी मंडी इलाके से लेकर हाउसिंग बोर्ड इलाके तक धुआं ही धुंआ दिखाई दिया, जो बाद में भीषण आग में तब्दील हो गया. स्थानीय लोगों की मदद से आग पर काबू पाने की कोशिश की गई पर कामयाबी नहीं मिली. इसके बाद पुलिस-प्रशासन को सूचना दी गई. मौके पर पहुंचे कोतवाली SHO जितेंद्र फौजदार ने फायर शाखा से दो दमकल वाहनों को मौके पर बुलाया.
पढ़ें-COVID-19 Vaccination : कमी के बीच केवल 11 जिलों में 35-44 वर्ष आयुवर्ग का वैक्सीनेशन आज से
मौके पर पहुंची दोनों दमकल आग पर काबू पाने से पहले ही खाली हो गई, जिससे तुरंत मूंडवा की दमकलों के लिए फोन किया. इस बाद मूंडवा से दमकल मंगवाकर आग बुझाने का प्रयास किया. चार दमकलों की सहायता से मौके पर पहुंचे दमकलकर्मियों, प्रशासन और पुलिस जवानों ने कड़ी मशक्कत कर आग को बुझाया. इस दौरान फ्रूट सब्जी मंडी में पड़े हजारों की संख्या में प्लास्टिक के कैरेट जलकर राख हो गए. वहीं, बड़ी मात्रा में फल और सब्जी का माल जलकर राख होना बताया जा रहा है.