नागौर.जिले भर में ग्रेड पे 3600 की मांग को लेकर पटवारियों का विरोध लगातार जारी है. पटवार संघ की ओर से अपनी मांगों को लेकर पिछले कई दिनों से शांतिपूर्ण आंदोलन किया जा रहा है. अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर नागौर जिले की महिला पटवारियों ने उपवास रखते हुए धरना शुरु कर दिया.
राज्य सरकार की ओर से कोई संज्ञान नहीं लेने के चलते पिछले 15 जनवरी से अतिरिक्त पटवार मंडलों के कार्य का बहिष्कार किया जा रहा है. राजस्थान पटवार संघ के बैनर तले जिला पटवार संघ ने समय-समय पर वेतनमान सुधार सहित अन्य मांगों पर हुए समझौतों को सरकार लागू नहीं कर रही है. इससे पटवारियों में रोष है.
आज अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर जिला मुख्यालय पर महिला पटवारी एक दिन का उपवास रखकर सत्याग्रह शुरु किया गया. जिले के अन्य पटवारी भी मौजूद रहे. महिला पटवारियों का कहना है कि 3600 ग्रेड पे की मांग जायज है. वो हमारा हक है और उसे लेकर ही इस धरने से उठेंगे. अपनी मांगों के ध्यानाकर्षण के लिए गांधीवादी तरीके से आंदोलन कर रहे हैं. नागौर जिले की महिला पटवारी आज उपवास पर है.