नागौर.लाडनू थाने के मंगलपुरा गांव में 37 साल के युवक ने अपने घर में फांसी के फंदे पर लटक कर आत्महत्या कर ली. युवक का शव घर के एक बंद कमरे में मिला. घटना की सूचना मिलने के बाद लाडनू थानाधिकारी मुकूट मीणा मय जाब्ता पुलिस मौके पर पहुंचे. इसके बाद शव को उतरवाकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा. मौके से किसी तरह का कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है.
लाडनू पुलिस ने बताया, मंगलपुरा गांव में रहने वाले विजय कुमार टाक का शव घर में फांसी के फंदे से लटका मिला है. प्रथम दृष्टया खुदकुशी का अंदेशा जताया जा रहा है. पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया है. घटना के वक्त घर में कोई नहीं था. मृतक युवक की पत्नी पीहर गई हुई थी. फिलहाल, पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.
यह भी पढ़ें:दुल्हन बनने से पहले चचेरी बहन ने भाई संग की खुदकुशी