राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

नागौर: मालगाड़ी के सामने कूदकर किसान ने की आत्महत्या - rajasthan news

नागौर के खुनखुना थाना इलाके में मालगाड़ी के सामने कूदकर 52 वर्षीय व्यक्ति ने आत्महत्या कर ली. मृतक की पहचान कर परिजनों को सूचना दी गई, जिस पर परिजन छोटी खाटू अस्पताल पहुंचे.

किसान की आत्महत्या, nagaur news
नागौर में किसान ने की आत्महत्या

By

Published : May 17, 2021, 5:15 AM IST

नागौर. जिले के खुनखुना थाना इलाके के कुडोली और पीड़वा के बीच डीडवाना की तरफ से आ रही मालगाड़ी के सामने कूदकर 52 वर्षीय व्यक्ति ने आत्महत्या कर ली. मृतक की पहचान रामलाल बाजड़ोलिया जाट निवासी कुडोली के रूप में हुई है.

पढ़ें:ऑक्सी फ्लो मीटर और ऑक्सीजन मास्क की कालाबाजारी करते दो युवकों को एसओजी ने किया गिरफ्तार

मृतक रामलाल के शव को मालगाड़ी से ही बड़ी खाटू रेलवे स्टेशन पर उतारा गया. यहां से सूचना मिलने पर बड़ी खाटू थाना पुलिस ने शव को छोटी खाटू के राजकीय अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया. मृतक की पहचान कर परिजनों को सूचना दी गई, जिस पर परिजन छोटी खाटू अस्पताल पहुंचे.

पढ़ें: जोधपुर: जेल के बंदियों की पैरोल स्वीकृति और जमानत मामलों के लिए हाई पॉवर कमेटी की बैठक आयोजित

म था. पिछले काफी दिनों से कर्ज के चलते रामलाल मानसिक रूप से परेशान था. उस पर कर्ज चुकाने का भारी दबाव होने की बात भी सामने आई है. मृतक रामलाल के 3 बच्चे हैं और तीनों ही शादीशुदा हैं. एक पुत्र ट्रक चालक है और एक खेती का कार्य करता है. वहीं, पत्नी गृहणी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details