नागौर.जिले में माहेश्वरी महिला मण्डल मकराना के तत्वावधान में शुक्रवार को माहेश्वरी भवन में तीन दिवसीय आनंद मेले का शुभारम्भ समारोह आयोजित हुआ. यह मेला महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा दिये जाने को लेकर आयोजित किया गया है.
महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देने के लिये मेले का आयोजन मेले का शुभारम्भ पूर्व सामूहिक रूप से भगवान महेश की पूजा करते हुए आरती की गई. समारोह के बाद अतिथियों ने आनंद मेले में सजाई गई स्टॉलों का निरीक्षण किया. मेले में महिलाओं ने खाद्य पदार्थों, घरेलू उपयोगी सामग्री, साज सज्जा के सामान सहित अन्य प्रकार की वस्तुओं की स्टॉले लगाई और यह सभी स्टॉल नि:शुल्क उपलब्ध करवाए गए है.
पढ़ें- नागौरः 100 से ज्यादा मकानों के बेसमेंट में भरा पानी बना रहस्य, डर के कारण घर तक छोड़ने को मजबूर लोग
वहीं, मेले का विधिवत रूप से उद्घाटन मुख्य अतिथि माहेश्वरी पंचायत बोर्ड मकराना अध्यक्ष महेश रान्दड़ ने किया. इससे पूर्व मुख्य अतिथि सहित अन्य अतिथियों का माहेश्वरी महिला मण्डल की ओर से माला और साफा पहनाकर स्वागत किया.
इस अवसर पर आयोजित समारोह को सम्बोधित करते हुए मुख्य अतिथि रान्दड़ ने कहा कि इस प्रकार के आयोजनों आपसी मेल मिलाप में बढता है और सामंजस्य भावना के गुणों का भी विकास होता है. उन्होने कहा कि मेले में स्टॉल के माध्यम से महिलाएं और युवतियां व्यावसायिकता का अच्छा अनुभव प्राप्त कर जरूरत पडने पर उसका लाभ उठा सकती है. महिलाएं ऐसे आयोजनों में अधिकाधिक संख्या में शामिल होकर इस प्रकार के सुअवसर का लाभ उठाए. सामाजिक कार्यों में महिलाओं की भागीदार बढाये जाने की जरूरत है.
इसी प्रकार समाज के युवा मण्डल प्रदेशाध्यक्ष नेता सुरेन्द्र रान्दड़ ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि समाज के विकास में महिलाओं की काफी भागीदारी होती है. लेकिन महिलाएं आशा अनुरूप सामाजिक कार्यों में भाग कम लेती है. उन्होने कहा कि मंडल ने माहेश्वरी समाज के अलावा सभी वर्ग की महिलाओं के लिए आनंद मेले का आयोजन कर उत्कृष्ठ कदम उठाया है.
इस दौरान महिला मंडल अध्यक्ष बसंतीदेवी चौखड़ा ने तीन दिवस तक आयोजित होने वाली गतिविधियों से सभी को अवगत कराया. उन्होने बताया कि मेले में सिर्फ बालिकाओं और महिलाओं को ही प्रवेश दिया जाएगा. वहीं, माहेश्वरी समाज की सुनिता डांगा ने बताया कि मेला आयोजित किये जाने का एक ही उद्देश्य है कि महिलाएं आत्मनिर्भर बने और महिलाएं सशक्तिकरण को बढ़ावा मिले.
पढ़ें- नागौरः नाबालिगों का अपहरण और गैंगरेप करने वाले तीन आरोपी गिरफ्तार
मेले में विभिन्न प्रकार के महिला सौदर्य का सामान, गिफ्ट आईटम, बेडशीट्स सहित कई प्रकार की दुकानों के अलावा खाने-पीने के स्टॉल आदि भी लगाए गए है. इस मौके पर माहेश्वरी महिला मंडल की उपाध्यक्ष तारामणी मूंदड़ा, कोषाध्यक्ष मंजू तोषनीवाल, प्रचार मंत्री लीला चौखड़ा, संगठन मंत्री कोमल रान्दड़, सांस्कृतिक मंत्री विनिता रान्दड़, अरूणा तोतला, सुमन रान्दड़, सीमा चौखड़ा, शशी चौखड़ा, उषा रान्दड़, उमा रान्दड़, पुनम सिकंची, अल्का लड्ढा, सुनिता डांगा सहित अन्य सदस्यगण मौजूद थे.