नागौर.सरकारी विद्यालय में खेल की गतिविधियों के हालात को सुधारने के लिए सरकार की ओर से बजट का आवंटन कर दिया गया है. नियमित रूप से पीटीआई वहां विद्यार्थियों को विभिन्न खेलों की प्रैक्टिस कराएंगे. इसके लिए सपोर्ट ग्रांट एक्ट के तहत जिले के प्राथमिक विद्यालयों में 5 हजार रुपए प्रति साल और उच्च माध्यमिक स्कूलों के लिए 9 हजार रुपए प्रति साल, माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक स्कूलों के लिए 25 हजार रुपए प्रति वर्ष की राशि दी जाएगी.
समग्र शिक्षा अभियान के एडीपीसी बस्तीराम सांगवा ने बताया कि इसमें खेल सामग्री खरीद सहित खेल अधिकारियों को मैदानों का मेंटेनेंस भी कराना होगा. प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक के 2183 स्कूलों के लिए नागौर जिले में 1 करोड़ 44 लाख रुपए का बजट जारी हुआ है .जिले में 1305 प्राथमिक और 878 उच्च प्राथमिक विद्यालयों के लिए स्पोर्ट्स ग्रांट एक्ट के तहत बजट जारी किया गया है. पहले स्कूलों में खेल के लिए बजट तो आता था लेकिन वह काफी कम था. इससे विद्यार्थियों के लिए सालों से खेलकूद के संसाधनों की खरीद समय पर नहीं हो पाती थी.