नागौर.कोरोना वायरस के खिलाफ देश और दुनिया में चल रही जंग के बीच सोमवार को नागौर में लगातार दूसरे दिन भी कंप्लीट लॉक डाउन रहा. हालांकि, सुबह कुछ दुकानदारों ने दुकानें खोलने का प्रयास किया, लेकिन गश्त कर रही पुलिस की टीम ने उनकी दुकानें बंद करवा दी. दिन ढ़लने के साथ ही कुछ युवा बाइक पर और पैदल सुनसान सड़कों पर घूमने लगे.
जिसके बाद इसकी जानकारी मिलने पर पुलिस की अलग-अलग टीमें शहर के अलग-अलग इलाकों में पहुंची और बिना वजह बाजारों में घूम रहे युवकों को घरों में रहने की हिदायत दी. इस दौरान कुछ जगह पर काफी समझाइश के बाद भी बाजार में घूम रहे युवक घर नहीं गए तो पुलिस ने सख्ती दिखाई.
इस पूरे मामले को लेकर जिला कलेक्टर दिनेश कुमार यादव का कहना है कि प्रदेश भर में धारा 144 के प्रावधानों के तहत सार्वजनिक जगहों पर 5 या इससे ज्यादा लोगों के इकट्ठा होने पर रोक लगी हुई है. कोरोना वायरस के संक्रमण के खतरे को बढ़ने से रोकने के लिए यह इंतजाम किए गए हैं. इसका यदि कोई उल्लंघन करता पाया जाता है तो नियमानुसार कठोर कार्रवाई भी की जा सकती है.