नागौर. जिले के डीडवाना उपखंड के ग्राम पंचायत छोटी खाटू में शुक्रवार से बहुचर्चित खसरा नंबर 15 11 राजकीय भूमि से अतिक्रमण हटाया जाएगा. अतिक्रमण हटाने के लिए राजस्थान हाईकोर्ट के निर्देशों के बाद राजस्व टीम का गठन किया गया है. टीम अतिक्रमण को चयनित करते हुए उन्हें हटाने की कार्रवाई करेगी. मामले की गंभीरता को देखते हुए कार्रवाई में खुनखुना थाना, छोटी खाटू पुलिस चौकी स्टाफ के साथ आरएसी का अतिरिक्त जाप्ता मौके पर मौजूद रहेगा.
इस टीम में भूअभिलेख निरीक्षक छोटी खाटू रामनिवास, केराप भूअभिलेख निरीक्षक मूलचंद, डीडवाना भूअभिलेख निरीक्षक गिरधारी लाल, छोटी खाटू पटवारी महेंद्र पंवार, तोषीणा पटवारी भागीरथ राम ,लोरोली कला पटवारी सरवन राम गोदारा, पीलवा पटवारी हुकमाराम मौजूद रहेंगे.