राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

नागौरः मकराना में विद्युत उपभोक्ताओं ने निगम कार्यालय पर किया प्रदर्शन

नागौर के मकराना में विद्युत निगम की ओर से उपभोक्ताओं की वीसीआर सीटें भरी जा रही है. जिससे परेशान उपभोक्ताओं ने विद्युत निगम कार्यालय पर प्रदर्शन किया. साथ ही अपनी समस्या मकराना के पूर्व विधायक जाकिर हुसैन गैसावत के सामने रखी.

मकराना में विद्युत निगम,  Makrana Power Corporation,  नागौर के मकराना की खबर,  News of Makrana of Nagaur
विद्युत उपभोक्ताओं ने निगम कार्यालय पर प्रदर्शन किया

By

Published : Jan 8, 2020, 10:35 PM IST

मकराना (नागौर).क्षेत्र में विद्युत उपभोक्ताओं ने विद्युत निगम कार्यालय पर प्रदर्शन किया. दरअसल विद्युत निगम की ओर से उपभोक्ताओं की वीसीआर सीटें भरी जा रही थी. जिससे परेशान उपभोक्ताओं ने अपनी पीड़ा मकराना के पूर्व विधायक जाकिर हुसैन गैसावत के समक्ष रखते हुए इस समस्या के समाधान की मांग की.

विद्युत उपभोक्ताओं ने निगम कार्यालय पर प्रदर्शन किया
उपभोक्ताओं ने गैसावत को बताया कि निगम के कर्मचारी जांच के नाम पर मीटरों की जांच किये बिना ही वीसीआर सीटें भर रहे है. बाद में जब निगम की ओर से नोटिस आता है तो उन्हे पता चलता है की निगम की ओर से सीटें भरी जा रही है. जबकि मीटर के साथ किसी भी प्रकार से छेडखानी नहीं की गई है. निगम की इस मानमानी से आम गरीब उपभोक्ता काफी परेशान है. इसके अलावा विद्युत उपभोग के यूनिट मीटर में कम होने के बाद भी अधिक विद्युत उपभोग के यूनिट बिलों में लिखकर हजारों रूपये के बिल भी उपभोक्ताओं के घर भेजे जा रहे है. वहीं जब इस बारे में मीटर निगम के अधिकारियों और कर्मचारियरों से संपर्क किया जाता है तो निगम की ओर से किसी भी प्रकार से संतोषजनकर जवाब नहीं मिलते है.

पढ़ेंः नागौर में शिक्षक संघ, शेखावत ने सीएम और पीएम के नाम दिया ज्ञापन, रखी ये मांग

उपभोक्ताओं की पीड़ा को सुनने के बाद कांग्रेस के जिलाध्यक्ष और मकराना के पूर्व विधायक जाकिर हुसैन गैसावत विद्युत निगम कार्यालय पहुंचे. जहां पर इन्होंने अधिकारियों से चर्चा की और उपभोक्ताओं की समस्याओं के बारे में बताया. गैसावत ने अधिकारियों से कहा कि जब निगम की गलती है तो उसे फिर सही क्यों नहीं किया जाता है.

पढ़ेंः नागौरः 4 साल की बालिका से दुष्कर्म का प्रयास, आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार

गैसावत ने कहा कि इसके अलावा कुछे स्थानों पर बिजली की चोरी कोई ओर उपभोक्ता करता है मगर सीटें किसी और उपभोक्ता की भर दी जाती है. विभाग की यह कार्यप्रणाली शहर के उपभोक्ताओं के प्रति ठीक नहीं है. निगम की इन हरकतों की जानकारी सरकार के उर्जा मंत्री को दी जाएगी. इसके साथ ही गड़बड़ कर रहे निगम कार्मिकों के खिलाफ भी कार्रवाई की मांग की जायेगी. वहीं निगम के अधिकारियों ने अपनी त्रुटियों को शीघ्र ही ठीक करने की बात कही.

ABOUT THE AUTHOR

...view details