राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

नागौरः  47 जिला परिषद सदस्यों के साथ 15 पंचायत समितियों के 383 वार्डों में होने हैं चुनाव - नागौर जिला मुख्यालय

नागौर में जिला प्रमुख और प्रधान का चुनाव 10 दिसम्बर को होगा. वहीं, उप जिला प्रमुख और उप प्रधान का चुनाव 11 दिसम्बर को किया जाएगा. इन चुनावों को लेकर नागरौ में लगातार बैठके की जा रही है. वहीं, जिले के 47 जिला परिषद सदस्यों के साथ 15 पंचायत समितियों के 383 वार्डों में चुनाव होने हैं.

rajasthan news, nagore news
नागौर में 10 दिसंबर और 11 दिसंबर को होंगे चुनाव

By

Published : Oct 27, 2020, 11:26 PM IST

नागौर.जिले में चार चरण में होने वाले चुनावों को लेकर तैयारियों की बैठको का दौर शुरू हो गया है. जबकि मतगणना 8 दिसम्बर को नागौर जिला मुख्यालय पर होगी. जिला प्रमुख और प्रधान का चुनाव 10 दिसम्बर को होगा. जबकि उप जिला प्रमुख और उप प्रधान का चुनाव 11 दिसम्बर को किया जाएगा. नागौर उप जिला निर्वाचन अधिकारी और एडीएम नागौर मनोज कुमार ने बताया कि नागौर जिले में जिला परिषद के 47 वार्डों सहित पंचायत समितियों के वार्डों की आरक्षण लॉटरी पिछले साल 21 दिसम्बर को निकाली गई थी.

नागौर में 10 दिसंबर और 11 दिसंबर को होंगे चुनाव

हालांकि, भैरूंदा नई पंचायत समिति बनने के बाद मेड़ता, डेगाना, रियां और भैरूंदा पंचायत समिति की आरक्षण लॉटरी दुबारा गत 4 फरवरी को निकाली गई थी. कुल मिलाकर जिला परिषद और पंचायत समितियों के वार्डों की आरक्षण व्यवस्था निर्धारित हो चुकी है. साल 21 दिसम्बर को निकाली गई आरक्षण लॉटरी के अनुसार जिला परिषद के 11 पद अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित किए गए, जिनमें 1, 4, 5, 8, 17, 22, 23, 25, 26, 44 और 46 वार्ड तय किए गए थे. इनमें महिलाओं के लिए 4, 5, 23, 25 और 26 आरक्षित हुए थे.

इसी प्रकार ओबीसी के 10 वार्डों में 2, 3, 9, 14, 16, 30, 31, 35, 37 और 41 में आरक्षण तय हुआ था, इसमें महिला पदों के लिए 2, 14, 16, 30 और 37 वार्ड तय हुए थे. सामान्य महिला के लिए वार्ड संख्या 6, 11, 15, 18, 20, 21, 27, 33, 34, 39, 40, 42 और 47 तय हुए थे. शेष वार्ड सामान्य हैं.

पढ़ें-नागौर एसपी ने आधी आबादी संग की बैठक, महिला अधिकारों की दी जानकारी

गौरतलब है कि पिछले नौ महीने से प्रदेश की ‘पंचायती’ राज व्यवस्था बिना जिला प्रमुख और प्रधानों के चल रही है. अब जिला परिषदों और पंचायत समितियों के चुनाव की घोषणा होते ही प्रत्याशी भी चुनाव प्रचार की तैयारियों में जुट गए हैं. जिले की 15 पंचायत समितियों के प्रधान पद के लिए पूर्व में निकाली गई आरक्षण लॉटरी के अनुसार कि पंचायत समिति लाडनूं में सामान्य, डीडवाना में अनुसूचित जाति महिला, मौलासर में अनुसूचित जाति, जायल में अन्य पिछड़ा वर्ग, नागौर में अनुसूचित जाति, मूण्डवा में सामान्य महिला, खींवसर में अन्य पिछड़ा वर्ग महिला, मेड़ता में सामान्य, रियांबड़ी में सामान्य महिला, डेगाना में सामान्य, मकराना, परबतसर और कुचामन सिटी में सामान्य महिला, नावां में अन्य पिछड़ा वर्ग और भैरून्दा पंचायत समिति प्रधान पद को सामान्य श्रेणी में आरक्षित रखा गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details