नागौर.पंचायत चुनाव के दूसरे चरण में शनिवार को मेड़ता सिटी और डीडवाना पंचायत समिति क्षेत्र की कुल 76 ग्राम पंचायतों में वार्ड पंच और सरपंच पद के चुनाव होंगे. दोनों उपखंड मुख्यालयों पर मतदान दलों को शुक्रवार को चुनावी प्रक्रिया का अंतिम प्रशिक्षण दिया गया. इसके बाद मतदान दलों को संबंधित ग्राम पंचायतों के लिए रवाना किया गया.
निर्वाचन विभाग का कहना है कि चुनाव से संबंधित सभी प्रक्रिया पूरी कर ली गई है और शनिवार को 76 ग्राम पंचायतों में निष्पक्ष और शांतिपूर्ण चुनाव करवाया जाएगा. डीडवाना पंचायत समिति क्षेत्र की बात करें तो वहां 35 ग्राम पंचायतों में चुनाव होंगे. चुनाव दलों को राजकीय बांगड़ उच्च माध्यमिक स्कूल में अंतिम प्रशिक्षण दिया गया.
इस दौरान उन्हें मतदान के दौरान आने वाली व्यवहारिक समस्याओं और उनसे निपटने के तरीकों की जानकारी दी गई. इसके अलावा ईवीएम से चुनाव करवाने को लेकर भी अंतिम प्रशिक्षण दिया गया. इसके बाद सभी मतदान दलों को संबंधित ग्राम पंचायत के लिए रवाना किया गया.