नागौर. राज्य चुनाव आयोग के आदेश के बाद 88 ग्राम पंचायतों के सरपंच की राह अब आसान हो गई है. बता दें कि सरकार और कोर्ट के बीच फंसी नागौर जिले की 4 पंचायत समितियों के अब चुनाव 15 मार्च को होंगे. जिसके चलते जिला निर्वाचन विभाग तैयारी में जुट गया है.
उप जिला निर्वाचन अधिकारी एवं अतिरिक्त जिला कलेक्टर नागौर मनोज कुमार ने बताया कि चुनाव आयोग ने 15 मार्च को चुनाव कराने के आदेश दिए हैं. जिसके बाद तैयारियां शुरू कर दी हैं. प्रथम चरण के चुनाव को लेकर 4 पंचायत समितियों में 15 मार्च को चुनाव होंगे.
नागौर में होंगे पंचायती राज चुनाव उन्होंने बताया कि नागौर जिले की कुचामन, मकराना, खींवसर और डीडवाना पंचायत समिति की 88 ग्राम पंचायतों में प्रथम चरण से सम्मिलित ग्राम पंचायतों के सरपंच और पंच के लिए 7 जनवरी 2020 को लोक सूचना जारी की गई थी. वहीं 8 जनवरी 2020 को रिटर्निंग अधिकारी के समक्ष नाम निर्देशन पत्र ग्राम पंचायतों पर प्राप्त किए गए थे. अब नागौर जिले की 88 ग्राम पंचायतों में चुनाव 15 मार्च को होंगे.
पढ़ें-डिब्रूगढ़ राजधानी ट्रेन में बम होने की सूचना निकली फर्जी
कुचामन की 31 ग्राम पंचायत, मकराना की 23 ग्राम पंचायत, खींवसर की 32 ग्राम पंचायतों के साथ डीडवाना की 2 ग्राम पंचायतों में चुनाव होंगे. साथ ही इस बार 88 ग्राम पंचायतों के लिए 382 मतदान केंद्र बनाए गए हैं. वहीं 988 वार्ड पंचों के बीच चुनाव करवाए जाएंगे. मतदान दलों की रवानगी 14 मार्च 2020 को होगी. बता दें कि नवसृजित ग्राम पंचायतों और लॉटरी प्रक्रिया में बदलाव वाली ग्राम पंचायतों में अभी भी चुनाव कराए जाने को लेकर संशय है.