राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

नागौरः चुनाव चिन्ह का काम हुआ पूरा, वार्डों में बढ़ी चहल-पहल - राजस्थान राजनीतिक खबर

नागौर 9 निकायों में 1070 प्रत्याशियों को रिटर्निंग अधिकारी की ओर से चुनाव चिन्ह का आवंटन किया गया. जिले के 9 निकायों में 315 वार्डों पर 1070 उम्मीदवार चुनावी रण में हैं. विभिन्न राजनीतिक दलों एवं निर्दलीय प्रत्याशियों ने घर-घर जाकर मतदाताओं से संपर्क कर प्रचार की शुरुआत कर दी है. चुनाव को लेकर वार्डों में चहल-पहल बढ़ गई है.

नागौर में निकाय चुनाव, Municipal elections in Nagaur
चुनाव चिह्न का काम हुआ पूरा

By

Published : Jan 20, 2021, 6:46 PM IST

नागौर.जिले के 9 निकायों में 1070 प्रत्याशियों को रिटर्निंग अधिकारी की ओर से चुनाव चिन्ह का आवंटन किया गया. जिले के 9 निकायों में 315 वार्डों पर 1070 उम्मीदवार चुनावी रण में हैं. चुनाव चिन्ह आवंटन के बाद प्रत्याशी चुनाव प्रचार में जुट गए.

चुनाव चिह्न का काम हुआ पूरा

कई प्रत्याशियों ने अपने चुनाव कार्यालयों का शुभारंभ कर मतदाताओं से घर-घर जाकर जनसंपर्क किया. विभिन्न राजनीतिक दलों और निर्दलीय प्रत्याशियों ने घर-घर जाकर मतदाताओं से संपर्क कर प्रचार की शुरुआत कर दी है. चुनाव को लेकर वार्डों में चहल-पहल बढ़ गई है. नागौर नगर परिषद के 59 वार्डों में प्रत्याशियों की तस्वीर साफ हो गई है. परिसीमन के बाद पहली बार 59 वार्डों में होने जा रहे चुनाव के लिए कुल-231 प्रत्याशी मैदान में हैं.

पढ़ेंःडोटासरा ने सांसद जसकौर मीणा को संकीर्ण मानसिकता वाला बताया, मीणा ने किसान आंदोलन में AK-47 रखने की बात कही थी

रोचक बात यह है कि भाजपा-कांग्रेस और रालोपा तीनों पार्टियों से 103 प्रत्याशी मैदान में हैं. जिन्हें चुनौती देने के लिए 128 निर्दलीय उम्मीदवार मैदान में उतरे हैं. वार्ड 35 से कांग्रेस प्रत्याशी का निर्वाचन निर्विरोध निर्वाचित हो चुका है. दरअसल, 28 जनवरी को होने वाले पार्षद चुनाव को लेकर शहर में सरगर्मियां तेज हो गई हैं. सभी प्रत्याशियों ने पूरी ताकत झोंक दी है. कांग्रेस और भाजपा प्रत्याशियों की ओर से सिंबल मिलने के बाद अब वार्डों में घूमकर वोट मांगे रहे हैं. वहीं, दूसरी ओर निर्दलीय भी चुनाव चिह्न का आवंटन होने के बाद मैदान में प्रचार-प्रसार करने में जुटे हैं.

इसके आठवें दिन यानी 28 जनवरी को सुबह 8 बजे से शाम 5 बजे तक वोटिंग होगी. 31 जनवरी को मतगणना होगी. अध्यक्ष की चुनाव प्रक्रिया 1 फरवरी से 7 फरवरी तक संपन्न होगी. नागौर नगर परिषद मे गत दो दिन नामांकन वापसी में कुल 94 लोगों ने नामांकन उठाए हैं. जिसमें भाजपा से दो, कांग्रेस, रालोपा, बीएसपी से एक-एक प्रत्याशी शामिल हैं. पहले दिन वार्ड संख्या-35 से भाजपा से मोहम्मद आमिर की ओर से मैदान छोड़ते ही यहां से कांग्रेस प्रत्याशी मकबूल अंसारी निर्विरोध पार्षद निर्वाचित हो गए. इसी तरह दूसरे और अंतिम दिन वार्ड 32 से भाजपा प्रत्याशी सद्दाम हुसैन ने भी मैदान छोड़ दिया.

पढ़ेंःअपने घर को संभाले बीजेपी, दूसरों के घरों की चर्चा करने पर खुद का परिवार टूट जाता है : सुभाष गर्ग

भाजपा पार्टी के पास 40 में से 38 प्रत्याशी मैदान में रहे गए हैं. इसी तरह वार्ड 23 से कांग्रेस पार्टी प्रत्याशी मुरली मनोहर ने भी मैदान छोड़ दिया है और 35 में निर्विरोध निर्वाचन हो गया. ऐसे में अब पार्टी के पास 54 में से 52 प्रत्याशी मैदान में बचे हैं. वहीं, रालोपा की ओर से 14 वार्डों में उतारे गए प्रत्याशियों में से वार्ड नंबर 8 से प्रत्याशी अपना नामांकन वापस ले चुकें हैं. अब पार्टी के पास 13 प्रत्याशी ही मैदान में बचे हैं. नागौर नगर परिषद मे वार्डों की तस्वीर साफ हो गई. निवर्तमान सभापति मांगीलाल भाटी की पत्नी ममता वार्ड 15 से कांग्रेस से मैदान में है. उनके सामने भाजपा से चंचल मैदान में हैं.

पढ़ेंःभारत निर्वाचन आयोग ने किया 'गरुड़ एप' विकसित, एक क्लिक में मिलेगी सारी जानकारी

ऐसे में यहां अब कांग्रेस-भाजपा में सीधा मुकाबला तय हो गया है. पत्नी काे जिताने के लिए मांगीलाल भाटी मैदान में जुट गए हैं. नागौर नगर परिषद मे भाजपा से सभापति रहे बिरदीचंद सांखला ने पत्नी रमा काे वार्ड 47 से निर्दलीय मैदान में उतारा है. यहां दाे निर्दलीय और एक कांग्रेस प्रत्याशी मैदान में रह गए हैं. मुकाबला रमा सांखला और कांग्रेस प्रत्याशी के बीच में है. यहां भाजपा मैदान में ही नहीं है. पूर्व सभापति कृपाराम सोलंकी की पत्नी जंवराई वार्ड 18 से मैदान में है. इस वार्ड से भाजपा से किसी ने नामांकन भी दाखिल नहीं किया. कांग्रेस प्रत्याशी जंवराई और निर्दलीय धर्मेंद्र के बीच टक्कर मानी जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details