नागौर. जिले के डीडवाना में शहर की सरकार चुनने के लिए शनिवार को लोगों में जबरदस्त उत्साह देखा गया. सुबह 7 से शाम 5 बजे तक यहां मतदान की प्रक्रिया संपन्न हुई. छिटपुट घटनाओं को छोड़कर मतदान प्रक्रिया शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुई है.
डीडवाना नगर पालिका के चुनाव में 75.79 फीसदी मतदाताओं ने दिए वोट डीडवाना नगर पालिका के 40 वार्ड में पार्षदों को चुनने के लिए शहर के 31 हजार मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया. यहां 40 हजार 903 कुल मतदाता पंजीकृत है. इस तरह यहां 75.79 फीसदी लोगों ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया है.
शहर में अलग अलग वार्डों में कुल 40 बूथ बनाए गए थे, इनमें से 20 संवेदनशील बूथों पर सुरक्षा के अतिरिक्त इंतजाम किए गए थे. मतदान के प्रति जहां युवाओं में खास जोश देखा गया. वहीं, बड़ी संख्या में बुजुर्ग और दिव्यांग मतदाता भी मताधिकार का प्रयोग करने पहुंचे.
यह भी पढ़ेंः निकाय चुनाव 2019: ब्यावर के वार्ड 39 में कार्यकर्ताओं के बीच झड़प, एक घायल
मतदान की प्रक्रिया पूरी होने के बाद मतदान दलों ने ईवीएम को कड़ी सुरक्षा के बीच राजकीय बांगड़ कॉलेज पहुंचाया. जहां कड़ी सुरक्षा के बीच ईवीएम को रखवाया गया है. बता दें कि मतगणना 19 नवम्बर को डीडवाना के राजकीय बांगड़ कॉलेज में सुबह 8 बजे से शुरू होगी. इसके तुरंत बाद परिणाम जारी कर दिए जाएंगे. पार्षदों की जीत-हार तय होने के बाद ही पालिकाध्यक्ष के चुनाव के लिए सरगर्मियां शुरू हो जाएंगी. साथ ही पालिकाध्यक्ष के चुनाव 26 नवम्बर को होंगे.