नागौर.कोरोना वायरस के संक्रमण से निपटने के लिए पूरे देश में लॉक डाउन है. लोगोंं का अपने घरों से बाहर निकलने पर भी रोक है. इस बीच आज नागौर जिले के देवी मंदिरों में चैत्र नवरात्र के मौके पर घट स्थापना की गई. यह पहली बार है, जब देवी मंदिरों में बिना भक्तों की मौजूदगी के घट स्थापना हुई है.
नागौर के देवी मंदिरों में हुई घट स्थापना जिले में गोठ मांगलोद स्थित प्रसिद्ध दधिमती माता मंदिर, रियां बड़ी इलाके के प्रसिद्ध भंवाल माता मंदिर, किनसरिया गांव की पहाड़ी पर स्थित किनसरिया माता मंदिर, खुडद माताजी मंदिर, सांभर झील स्थित शाकंभरी माताजी में चैत्र और शारदीय नवरात्र में बड़ी संख्या में भक्त देवी के दर्शन करने आते हैं, लेकिन इस बार देशव्यापी लॉक डाउन के चलते सभी मंदिरों को भी श्रद्धालुओं के लिए बंद किया गया है.
पढ़ें-Corona की जंग में प्रदेशवासियों का सहयोग, मुख्यमंत्री राहत कोष में 23 करोड़ से अधिक की राशि जमा
मंदिर में पुजारी केवल नित्य पूजा-आरती कर रहे हैं. श्रद्धालुओं का प्रवेश पूरी तरह बंद है. ऐसे में नवरात्र में घट स्थापना के मौके पर भी इन प्रसिद्ध देवी मंदिरों में सन्नाटा पसरा रहा. इधर, जिला मुख्यालय में पुलिस लाइन स्थित करनी माता मंदिर और करनी कॉलोनी स्थित देवी मंदिर में भी घट स्थापना की गई. यहां भी पुजारियों ने अकेले ही घट स्थापना की.
बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को देशभर में लॉक डाउन की घोषणा की थी, लेकिन नागौर जिले के साथ ही प्रदेश के मंदिरों को भक्तों के लिए 19-20 मार्च को ही बंद कर दिया गया था.