नागौर.नागौर के गुटखा व्यापारी कमल रंगवाला और उसके रिश्तेदारों पर जीएसटी और आयकर विभाग के बाद अब प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने शिकंजा कसा है. कमल रंगवाला और उसके भांजे गौरीशंकर पित्ती के नागौर स्थित दो ठिकानों पर बुधवार को ईडी की टीम जीएसटी और आयकर विभाग के अधिकारियों के साथ पहुंची और कार्रवाई की. इस कार्रवाई में करोड़ों रुपए की कर चोरी का खुलासा होने की संभावना है.
कमल रंगवाला को गुटखा किंग के नाम से जाना जाता है. बताया जा रहा है कि कमल रंगवाला के तार हवाला कारोबार से जुड़े होने के संदेह के चलते ईडी ने उसके ठिकाने खंगाले हैं. इससे पहले 17 जुलाई को कमल रंगवाला के नागौर स्थित ठिकानों पर आयकर और जीएसटी विभाग की संयुक्त टीमों ने कार्रवाई की थी. इस कार्रवाई में करोड़ों रुपए की अघोषित आय के साथ कर चोरी का खुलासा भी हुआ था. इसके बाद कमल रंगवाला और उसके कुछ रिश्तेदारों को जांच अधिकारी अपने साथ ले गए थे और फिलहाल वह दिल्ली की तिहाड़ जेल में है.