राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

नागौर में रीट परीक्षा में पकड़ा गया डमी कैंडिडेट, भाई की जगह दे रहा था इम्तेहान - Dummy candidate

नागौर में रीट परीक्षा में दूसरे के स्थान पर परीक्षा देने आया एक डमी कैंडिडेट पकड़ा गया. इसके साथ और फर्जी परीक्षार्थी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.

डमी कैंडिडेट, फर्जी परीक्षार्थी गिरफ्तार, Reit examination in Nagaur , Dummy candidate
पकड़ा गया डमी कैंडिडेट

By

Published : Sep 26, 2021, 10:37 PM IST

नागौर. राजस्थान अध्यापक पात्रता परीक्षा (REET) 2021 के चलते अब सभी परीक्षार्थियों के साथ-साथ सरकारी इंतजाम की भी परीक्षा हुई. जिले में यह परीक्षा 85 परीक्षा केंद्रों पर हुई. वहीं जिले के सभी परीक्षा केन्द्रों पर राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की ओर से CCTV की व्यवस्था की गई और बोर्ड कार्यालय से सीधी मॉनिटरिंग की गई. जिले के कांकरिया स्कूल में परीक्षा देने आया डमी कैंडिडेट भी पकड़ा गया.

एसपी अभिनीत सिंह ने बताया कि नागौर के कांकरिया स्कूल में अपने भाई की जगह परीक्षा देते एक फ़र्ज़ी परीक्षार्थी को दस्तेय़ाब किया गया है. उससे पूछताछ की जा रही है. उन्होंने बताया कि जालौर के ओमप्रकाश की जगह उसका भाई चेतन परीक्षा देने के लिए परीक्षा केंद्र पर पहुंचा था जिससे जांच के दौरान पकड़ा गया इसके साथ ही इस पूरे मामले में नागौर की कोतवाली थाना पुलिस जालौर जिले के चेतन से पूछताछ कर रही है.

पढ़ें:कैदियों की परीक्षा : चाकसू में हथकड़ी लगाए 2 कैदी पहुंचे परीक्षा देने...उदयपुर जेल में उम्रकैद की सजा काट रहा बंदी ने भी दी परीक्षा

नागौर की सेठ किशनलाल कांकरिया स्कूल में एक डमी केंडिडेट भी पकड़ा गया है. चेतन नाम का एक युवक जालोर निवासी ओमप्रकाश की जगह परीक्षा देने पहुंचा और उसने परीक्षा भी दे दी. इस बीच सूचना पर पुलिस ने अंतिम क्षणों में कार्रवाई करते हुए डमी केंडिडेट को पकड़ लिया है और कोतवाली थाने ले आई है. फिलहाल पकडे़ गए युवक से पूछताछ की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details