नागौर. जिले में अवैध रूप से अफीम की खेती के कई मामले सामने आए हैं. ताजा मामला थांवला इलाका में किल्ला गांव की कारवाड़ की ढाणी में शोभा राम कुमावत के खेत में 737 अवैध अफीम के पौधे जब्त किए गए हैं. आरोपी को गिरफ्तार कर पुलिस पुछताछ कर रही है.
जिला पुलिस अधीक्षक श्वेता धनखड़ के निर्देश पर अति गोपनीय टास्क पर जिला स्पेशल टीम DST इंचार्ज विष्णु दत्त शर्मा मय टीम की ओर से पुलिस थाना थांवला इलाका में किल्ला गांव की कारवाड़ की ढाणी में शोभा राम कुमावत के अपने मकान के सामने एक खेत में प्याज की फसल के बीच जिसके चारों तरफ सौंफ के पौधे लगा रखे थे. जब टीम ने खेत के बीचों बीच जाकर देखा तो अवैध रूप से काफी समय से अफीम की खेती मिली.