राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

जिला स्पेशल टीम (DST) नागौर टीम ने अफीम के कुल 737 पौधे जब्त किए - नागौर में अफीम की खेती

नागौर में शुक्रवार को डीएसटी की टीम ने अवैध रूप से अफीम की खेती मिलने पर कार्रवाई की. इस दौरान टीम ने एक व्यक्ति के खेतों से 737 अवैध अफीम के पौधे जब्त किए. साथ ही आरोपी को भी गिरफ्तार किया है.

नागौर की ताजा हिंदी खबरें , Poppy cultivation in Nagaur
डीएसटी टीम ने अवैध अफीम के कुल 737 पौधे जब्त किए

By

Published : Apr 2, 2021, 10:53 PM IST

नागौर. जिले में अवैध रूप से अफीम की खेती के कई मामले सामने आए हैं. ताजा मामला थांवला इलाका में किल्ला गांव की कारवाड़ की ढाणी में शोभा राम कुमावत के खेत में 737 अवैध अफीम के पौधे जब्त किए गए हैं. आरोपी को गिरफ्तार कर पुलिस पुछताछ कर रही है.

अवैध अफीम के कुल 737 पौधे जब्त

जिला पुलिस अधीक्षक श्वेता धनखड़ के निर्देश पर अति गोपनीय टास्क पर जिला स्पेशल टीम DST इंचार्ज विष्णु दत्त शर्मा मय टीम की ओर से पुलिस थाना थांवला इलाका में किल्ला गांव की कारवाड़ की ढाणी में शोभा राम कुमावत के अपने मकान के सामने एक खेत में प्याज की फसल के बीच जिसके चारों तरफ सौंफ के पौधे लगा रखे थे. जब टीम ने खेत के बीचों बीच जाकर देखा तो अवैध रूप से काफी समय से अफीम की खेती मिली.

डीएसटी टीम और थाना थांवला की ओर से संयुक्त रूप से गहनता से तलाश कर मौके से भारी मात्रा में अवैध अफीम के पौधे जिनमें डोडा लगे हुए थे. कुछ डोडे तोड़ कर अलग से एक कट्टे में घर में बने चारा गोदाम में चारे के नीचे दबा कर रखे हुए मिले.

पढ़ें-बानसूर में किसान महापंचायत, किसान नेता राकेश टिकैत ने कहा- मोदी सरकार को अंबानी और अडानी चला रहे हैं

भारी मात्रा में अवैध अफीम के कुल 737 पौधे प्याज की खेती के अंदर से जब्त किए. मुलजिम ने टीम को देखकर कुछ सूखे अफीम के पौधे भी जला दिए गए. पुलिस थाना डेगाना थानाधिकारी सुभाष पुनिया को जब्त माल मय आरोपी शोभा राम को सुपुर्द किया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details