नागौर.जिले की पांचौड़ी थाना पुलिस ने कामयाबी हासिल करते हुए अवैध रूप से मादक पदार्थ का परिवहन करने के आरोपी को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार हुए मुकेश को शनिवार को ADJ न्यायालय में पेश किया और पीसी रिमांड पर लिया है.
गौरतलब है कि पंचायत चुनाव के पहले चरण से पहले नागौर की सदर थाना पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर कार्रवाई करते हुए चिमरानी गांव से 2 क्विंटल से ज्यादा डोडा पोस्त पकड़ा था, लेकिन इस दौरान डोडा परिवहन करने के आरोपी शिवराज जाट, बुधाराम जाट और मुकेश जाट नाम के तीन युवक पुलिस को देख कर तीनों युवक मौके से से फरार हो गए थे. पुलिस ने जब कार की तलाशी ली तो कार में 10 बोरे डोडे के मिले जिन्हें जब्त कर लिया था. पुलिस ने डोडा परिवहन में काम में ली गई कार को भी जब्त कर लिया था.