नागौर.डीडवाना एसडीएम अंशुल सिंह की सरकारी गाड़ी से चुनाव के दौरान शराब और रुपए बांटने के आरोपों के साथ सरकारी गाड़ी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में एसडीएम की सरकारी गाड़ी गांवों के कच्चे रास्तों पर दौड़ती दिख रही है और दूसरी गाड़ी में बैठे कुछ लोग दौड़ती गाड़ी का वीडियो बना रहे हैं.
आरोप है कि डीडवाना पंचायत समिति क्षेत्र की कलवानी ग्राम पंचायत के 3 अक्टूबर को हुए चुनाव से एक दिन पहले यानि 2 अक्टूबर का यह वीडियो है, जिसमें बताया जा रहा है कि एसडीएम की सरकारी गाड़ी में बैठे कुछ लोग चुनाव से पहले मतदाताओं को शराब और रुपए बांट रहे हैं. यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद से हड़कंप मचा हुआ है.
एसडीएम ने मीडिया को दिए बयान में साफ कहा कि उनकी जानकारी के बिना यह गाड़ी ले जाई गई थी. इसके साथ ही उन्होंने इस मामले में विभागीय जांच करने और दोषियों पर सख्त कार्रवाई करने की बात भी कही थी. अब इस मामले में एसडीएम की सरकारी गाड़ी के चालक आलम अली को एपीओ कर जिला मुख्यालय की पूल शाखा के लिए कार्यमुक्त कर दिया गया है.