राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

संभागीय आयुक्त ने भुंडेल में की जनसुनवाई, खींवसर के राजकीय अस्पताल का किया निरीक्षण - अस्पताल का निरीक्षण

अजमेर संभागीय आयुक्त आरुषि मलिक ने आज अपने नागौर दौरे के दूसरे दिन खींवसर में अधिकारियों की बैठक ली और अस्पताल का निरीक्षण किया. इससे पहले भुंडेल गांव में जनसुनवाई की और लोगों की समस्याएं सुनीं. वहीं, खरनाल में वीर तेजाजी मंदिर के दर्शन कर पौधरोपण किया.

Nagaur news, commissioner public hearing, inspected hospital
संभागीय आयुक्त ने भुंडेल में की जनसुनवाई

By

Published : Sep 23, 2020, 9:15 PM IST

नागौर.अजमेर संभागीय आयुक्त आरुषि मलिक आज दूसरे दिन भी नागौर के दौरे पर रहीं. अपने दो दिवसीय दौरे के दूसरे दिन संभागीय आयुक्त आरुषि मलिक ने खींवसर में अधिकारियों की बैठक ली और राजकीय अस्पताल का निरीक्षण किया. यहां उन्होंने महामारी कोविड-19 से लोगों को बचाने के लिए किए जा रहे प्रयासों का जायजा लिया और अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए. साथ ही अस्पताल में मरीजों को समुचित इलाज और मूलभूत सुविधाओं के विकास पर जोर दिया.

संभागीय आयुक्त ने भुंडेल में की जनसुनवाई

इससे पहले संभागीय आयुक्त ने भुंडेल ग्राम पंचायत के निम्बोला गांव की राजकीय माध्यमिक स्कूल में जनसुनवाई की. इस दौरान बड़ी संख्या में लोगों ने अपनी समस्याएं बताई और इनके निराकरण की मांग की. सरपंच धर्मेंद्र गौड़ ने गांव में मूलभूत सुविधाओं के विस्तार की जरूरत बताते हुए कहा कि गांव में बैंक की शाखा नहीं होने से ग्रामीणों को जरूरत पड़ने पर 17 किमी दूर भेड़ या गुढ़ाभगवानदास गांव जाना पड़ता है.

इसके साथ ही उन्होंने स्कूलों के लिए जमीन का आवंटन करने, पेयजल समस्या का निस्तारण करने, श्मशान के लिए जमीन का आवंटन करने और माध्यमिक स्कूल को उच्च माध्यमिक स्कूल में क्रमोन्नत करने की भी मांग की है. संभागीय आयुक्त आरुषि मलिक ने ग्रामीणों की समस्याओं का निस्तारण करने का भरोसा दिलाया और विभागीय अधिकारियों को समुचित कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं.

यह भी पढ़ें-Special : अजमेर होगा आग से सुरक्षित...500 से ज्यादा बहुमंजिला व्यवसायिक इमारतों के मालिकों को नोटिस

आज संभागीय आयुक्त ने खरनाल गांव में वीर तेजाजी के मंदिर में दर्शन कर दौरे की शुरुआत की है. यहां वीर तेजाजी पैनोरमा में पौधरोपण भी किया है. इसके बाद वे सिणोद और भाकरोद गांव पहुंची. जहां लोगों ने उनका सम्मान किया और अपनी समस्याएं बताई। यहां भी ग्रामीणों को उन्होंने समस्याएं दूर करने का भरोसा दिलाया। इस मौके पर कलेक्टर जितेंद्र कुमार सोनी, एडीएम मनोज कुमार, जिला परिषद के सीईओ जवाहर चौधरी, खींवसर एसडीएम राजकेश मीना, विकास अधिकारी वेदप्रकाश शर्मा और तहसीलदार रुघाराम सैन आदि मौजूद रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details