राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

कोरोना का खौफ: सरकारी कार्यालयों में आधे कर्मचारी घर से करेंगे काम - covid cases in rajasthan

प्रदेश में लगातार कोरोना संक्रमण के मामले बढ़ते जा रहे हैं. कुछ सरकारी कर्मचारियों के कोरोना संक्रमित मिलने के बाद गुरुवार को जिला कलेक्टर जितेंद्र कुमार सोनी ने एक आदेश जारी किया है. इसके अनुसार 21 अगस्त को कलेक्ट्रेट परिसर के विभागों में राजपत्रित अधिकारी के साथ एक कर्मचारी ऑफिस आएगा, बाकी घर से काम करेंगे. जबकि बाकी विभागों में 50 फीसदी कर्मचारी ही ऑफिस आकर काम करेंगे.

rajasthan news, nagore news
कोरोना को देखते हुए जिला कलेक्टर ने जारी किए आदेश

By

Published : Aug 20, 2020, 7:36 PM IST

नागौर.कोरोना संक्रमण के लगातार बढ़ते आंकड़ों से सरकारी कर्मचारी भी नहीं बच पाए हैं. पिछले दिनों डीएसओ ऑफिस में 3 कर्मचारी पॉजिटिव पाए गए थे. अब कलेक्टर ने 21 अगस्त को चुनिंदा कर्मचारियों को ऑफिस बुलाने और बाकी कर्मचारियों को घर से काम करने के आदेश जारी किए हैं.

कोरोना को देखते हुए जिला कलेक्टर ने जारी किए आदेश

गुरुवार को जारी आदेश के अनुसार कलेक्ट्रेट परिसर स्थित कार्यालयों में राजपत्रित अधिकारियों के साथ एक कर्मचारी ही ऑफिस आएगा. जबकि कलेक्ट्रेट की अलग-अलग शाखाओं में अनुभागाधिकारी के साथ एक कर्मचारी ड्यूटी पर आएगा. बाकि सभी कर्मचारी घर से काम निपटाएंगे.

इसके साथ ही कलेक्ट्रेट परिसर से बाहर स्थित विभागों के कार्यालयों में भी 50 फीसदी कर्मचारी ही आएंगे, जबकि बाकि 50 फीसदी कर्मचारी घर से काम करेंगे. ये व्यवस्था केवल शुक्रवार यानी 21 अगस्त के लिए की गई है. इसके बाद दो दिन शनिवार और रविवार का अवकाश रहेगा.

पढ़ें-नागौर : छात्रा से छेड़छाड़ करने वाला आरोपी गिरफ्तार

इस आदेश में ये भी कहा गया है कि जो कर्मचारी ऑफिस नहीं आएंगे, उन्हें घर पर ही रहना होगा. बाहर नहीं निकलना है, ताकि कोरोना संक्रमण से बचा जा सके. इसके साथ ही किसी भी कर्मचारी के मुख्यालय छोड़ने पर पाबंदी रहेगी और मोबाइल ऑन रखना होगा, ताकि कोई भी आकस्मिक काम होने पर कॉल कर ऑफिस बुलाया जा सके.

ABOUT THE AUTHOR

...view details