नागौर. जिला मुख्यालय नागौर के जेएलएन राजकीय अस्पताल में संचालित कोरोना वॉर रूम में कोरोना संक्रमण के प्रभावी रोकथाम और चिकित्सकीय व्यवस्थाओं के लिए जिला आपादा प्रबंधन प्राधिकरण की बैठक जिला कलेक्टर डॉ. जितेन्द्र कुमार सोनी की अध्यक्षता में सम्पन हुई. इस बैठक में डॉ. सोनी ने जिला स्तरीय चिकित्सा अधिकारियों के साथ वीसी के माध्यम से उपखण्ड अधिकारी मेड़ता और रियांबडी से प्रगति की जानकारी ली.
वॉर रूम में जिला कलेक्टर डॉ. सोनी ने रियांबड़ी उपखण्ड मुख्यालय पर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के कोविड वार्ड में उपचाराधीन डॉ. प्रज्ञा से वीड़ियो कॉल से बात कर उनके स्वास्थ्य की जानकारी ली और पूछा कि - आप कैसा महसूस कर रही हैं. इस पर डॉ. प्रज्ञा ने अपने अनुभव साझा करते हुए बताया कि अस्पताल में चिकित्सकीय प्रबंध अच्छे हैं, जिसके कारण वे अपने आप को स्वस्थ महसूस कर रही हैं. यहां का स्टाफ और अन्य सभी सुविधाएं साधारण मरीजों के लिए अच्छी हैं जिसके चलते इस महामारी से मरीज स्वस्थ हो रहे हैं.
डॉ. प्रज्ञा से वॉर रूम में उपस्थित जेएलएन राजकीय अस्पताल के प्रमुख चिकित्सा अधिकारी डॉ. शंकरलाल ने बात कर उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की. इस पर डॉ. शंकरलाल ने उनसे कहा कि वे इस बीमारी से शीघ्र स्वस्थ होकर अपने और अपने परिवार को चिंतामुक्त कराएं. अन्य मरीजों के साथ अपने अनुभव साझा कर उन्हें भी जल्द स्वास्थ्य लाभ देने में मदद करें.