नागौर. जिले के विभिन्न व्यापारिक मण्डलों के प्रतिनिधियों के नागौर जिला प्रशासन की अहम बैठक ली. अतिरिक्त जिला कलेक्टर मनोज कुमार ने मंगलवार को कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक ली. बैठक में अतिरिक्त जिला कलेक्टर ने चर्चा करते हुए व्यापारियों तथा जनता के हित के लिए समस्याऐं सुनी. बैठक के दौरान जिला प्रशासन की ओर से व्यापारियों और जनता दोनों के हित के लिए समस्याओं को सुनकर यह निर्णय लिया कि सब्जी और फलों की दुकाने सुबह 6 बजे से 11.30 बजे तक खुली रहेंगी
रेड़ी के माध्यम से सब्जी बेचने वालो को गली-मौहल्लों, कॉलोनियों में घर घर जाकर सुबह 6 बजे से शाम 4 बजे तक सब्जी बेचने की अनुमति होगी. रेस्टोरेंट, ढाबा और मिठाई की दुकान से ग्राहकों के लिए पार्सल सुविधा उपलब्ध रहेगी जिससे इन दुकानों पर अनावश्यक भीड़ ना हो पाए. किराना और जनरल स्टोर की दुकानें रविवार से गुरुवार दोपहर 12 बजे से 4 बजे तक और कपड़ा व्यापारी, दर्जी और रेडीमेड की दुकानें और सर्राफा कारोबारी का समय शुक्रवार और शनिवार दोपहर 12 बजे से 4 बजे तक करने की अनुमति दी गई है.