राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

जिला प्रशासन की व्यापार मण्डल के प्रतिनिधियों के साथ बैठक, दिए जरूरी दिशा निर्देश - Nagaur's latest Hindi news

नागौर में मंगलवार को अतिरिक्त जिला कलेक्टर मनोज कुमार ने विभिन्न व्यापारिक मण्डलों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक ली. जिसमें अतिरिक्त जिला कलेक्टर ने चर्चा करते हुए व्यापारियों तथा जनता के हित के लिए समस्याऐं सुनी.

नागौर की ताजा हिंदी खबरें, Nagaur's latest Hindi news
व्यापार मण्डल के प्रतिनिधियों के साथ बैठक

By

Published : Apr 20, 2021, 10:21 PM IST

नागौर. जिले के विभिन्न व्यापारिक मण्डलों के प्रतिनिधियों के नागौर जिला प्रशासन की अहम बैठक ली. अतिरिक्त जिला कलेक्टर मनोज कुमार ने मंगलवार को कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक ली. बैठक में अतिरिक्त जिला कलेक्टर ने चर्चा करते हुए व्यापारियों तथा जनता के हित के लिए समस्याऐं सुनी. बैठक के दौरान जिला प्रशासन की ओर से व्यापारियों और जनता दोनों के हित के लिए समस्याओं को सुनकर यह निर्णय लिया कि सब्जी और फलों की दुकाने सुबह 6 बजे से 11.30 बजे तक खुली रहेंगी

रेड़ी के माध्यम से सब्जी बेचने वालो को गली-मौहल्लों, कॉलोनियों में घर घर जाकर सुबह 6 बजे से शाम 4 बजे तक सब्जी बेचने की अनुमति होगी. रेस्टोरेंट, ढाबा और मिठाई की दुकान से ग्राहकों के लिए पार्सल सुविधा उपलब्ध रहेगी जिससे इन दुकानों पर अनावश्यक भीड़ ना हो पाए. किराना और जनरल स्टोर की दुकानें रविवार से गुरुवार दोपहर 12 बजे से 4 बजे तक और कपड़ा व्यापारी, दर्जी और रेडीमेड की दुकानें और सर्राफा कारोबारी का समय शुक्रवार और शनिवार दोपहर 12 बजे से 4 बजे तक करने की अनुमति दी गई है.

अतिरिक्त जिला कलक्टर ने समस्त व्यापारियों को हिदायत देते हुए कहा कि सामान विक्रय करते समय सुरक्षित दूरी बनाए रखें और मास्क लगाकर आने वाले ग्राहकों को ही सामान बेचेंगे. कोरोना गाइड़लाइन्स की अनुपालना स्वयं व्यापारी भी करेंगे और ग्राहकों से भी कराएंगे. व्यापारी अपनी दुकानों के सामने सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखने के लिए गोले अंकित करना सुनिश्चित करेंगे.

पढ़ें-स्वास्थ्य मंत्री का बड़ा आरोप- भारत सरकार गुजरात को दे रही राजस्थान से ज्यादा ऑक्सीजन, कहा- सुविधा मिले तो हम हो जाए देश में नंबर 1

साथ ही किराना और सब्जी-फल विक्रेताओं को वाट्सऐप ग्रुप बनाकर और ऑनलाइन ऐप्स का सहयोग लेकर ग्राहकों को होम डिलीवरी की सुविधा प्रदान करने की अनुमति दी. बैठक के दौरान उपखण्ड अधिकारी नागौर अमित चौधरी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजेश मीना, पुलिस उप अधीक्षक विनोद कुमार और विभिन्न व्यापार मण्डलों के प्रतिनिधि मौजूद रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details