राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

नागौर: डिस्कॉम की विजिलेंस टीम ने 1732 विद्युत चोरी के प्रकरण पकड़े, 39 अवैध ट्रांसफार्मर जब्त - Discom Vigilance Team

नागौर में अजमेर डिस्कॉम की विजिलेंस टीम ने कार्रवाई करते हुए 15 दिनों में विद्युत चोरी के 1732 मामले पकड़े हैं. जिन पर 3 करोड़ 41 लाख रुपए का जुर्माना भी लगाया गया है. वहीं टीम ने 109 प्रकरणों में एफआईआर भी दर्ज करवाया है. इसके साथ ही कार्रवाई के दौरान 39 ट्रांसफार्मर भी जब्त किए गए हैं.

Vigilance team action in nagaur, Action against electrical theft, विजिलेंस टीम की कार्रवाई, नागौर न्यूज
विद्युत चोरी के खिलाफ कार्रवाई

By

Published : Jun 14, 2020, 11:06 PM IST

नगौर.अजमेर डिस्कॉम की विजिलेंस टीम नागौर जिले में विद्युत चोरियों के खिलाफ लगातार कार्रवाई कर रही है. टीम ने पिछले 15 दिनों में जिले के खींवसर, मुंडवा और मेड़ता के साथ नागौर ग्रामीण सर्किल में कई गांवों में कार्रवाई की है. जिसमें 1732 विद्युत चोरियों के मामले पकड़े गए है. साथ ही 109 प्रकरणों में एफआईआर दर्ज किया गया है और 39 अवैध ट्रांसफार्मर को जब्त किए गए है.

विद्युत चोरी के खिलाफ कार्रवाई

नागौर अधीक्षण अभियंता आरपी सिंह ने बताया कि नागौर सर्किल में 15 दिनों में 39 अवैध ट्रांसफार्मर को जब्त करने की कार्रवाई की गई है. साथ ही विद्युत चोरी के अब तक 1732 मामले पकड़े हैं. इन पर 3 करोड़ 41 लाख रुपए का जुर्माना भी लगाया गया है. साथ ही अधीक्षण अभियंता ने बताया कि इनमें से 15 अवैध ट्रांसफार्मर खींवसर इलाके के हैं. 18 अवैध ट्रांसफार्मर मुंडवा इलाके के हैं. 3 नागौर ग्रामीण इलाके के और 3 मेड़ता इलाके में अवैध ट्रांसफार्मर लगे हुए थे. इन सभी को जब्त कर लिया गया है.

बत दें कि, निगम के अधिशासी अभियंता, सहायक अभियंता, कनिष्ठ अभियंता की विशेष टीमों ने पिछले 15 दिनों में लगातार खींवसर, मुंडवा, मेड़ता और ग्रामीण नागौर में कार्रवाई की है. निगम को विद्युत चोरी पर अंकुश लगाने से वर्तमान में 80 लाख यूनिट का फायदा हुआ है. विजिलेंस की कार्रवाई के दौरान कई घरों पर जंपर डालकर सीधे सर्विस लाइन से विद्युत चोरी के प्रकरण भी सामने आए थे. टीम ने मौके पर सभी अवैध कनेक्शन काटते हुए विद्युत के तारों को जब्त किया गया है.

ये पढ़ें:नागौर में बढ़ते अतिक्रमण को लेकर नगर परिषद हुआ सख्त

बता दें कि, नागौर सर्किल में पिछले साल 70 प्रतिशत छीजत थी. वहीं वर्तमान में 50 प्रतिशत लॉस कम हुए हैं. वहीं अब नागौर जिले में 25 प्रतिशत लक्ष्य निर्धारित किया गया है. इस लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए निगम ने विद्युत चोरी पर अंकुश लगाने के लिए कमर कस ली है. नागौर विद्युत विभाग का कहना है कि आने वाले वक्त में विद्युत चोरियों के खिलाफ और अधिक कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details