नागौर.कोरोना काल में बिजली की दरों में बढ़ोतरी के खिलाफ भाजपा का हल्ला बोल अभियान जारी है. इस अभियान के तहत मंगलवार को डेगाना में पूर्व सहकारिता मंत्री और भाजपा नेता अजय सिंह किलक के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने डिस्कॉम अधिकारियों को ज्ञापन दिया और बिजली दरों में की गई बढ़ोतरी वापस लेने की मांग की.
पूर्व मंत्री अजय सिंह किलक ने कहा कि चुनाव से पहले कांग्रेस ने जनता से बिजली की दरों में बढ़ोतरी नहीं करने का वादा किया था, लेकिन सत्ता में आने के बाद अन्य वादों की तरह कांग्रेस बिजली की दरें नहीं बढ़ाने के वादे को भी भूल गई और कोरोना संकट के बीच आम जनता पर स्थाई शुल्क, फ्यूल सरचार्ज और बिजली दरें बढ़ाकर बोझ डाल दिया गया.
पूर्व मंत्री किलक का कहना है कि कांग्रेस के राज में किसान, बेरोजगार युवा और आमजनता त्रस्त है. किसानों की ऋण मांफी का मुद्दा लटका हुआ है. बेरोजगार युवाओं को ना नौकरी मिल रही है और ना ही बेरोजगारी भत्ता. समाज का हर वर्ग अपने आप को ठगा सा महसूस कर रहा है.