नागौर.कार्तिक माह में शुक्ल पक्ष की एकादशी देव प्रबोधिनी एकादशी के रूप में मनाई गई. चार महीने के अंतराल के बाद एक बार फिर मांगलिक कार्यक्रम शुरू हुए हैं. देव प्रबोधिनी एकादशी के मौके पर नागौर के आराध्य भगवान बंशीवाला मंदिर में खास आयोजन हुआ. रात्रि में भगवान का विशेष शृंगार किया गया. भगवान की 11 अलग-अलग स्वरूपों में झांकियां भी सजाई गई. यह आयोजन सुबह तक जारी रहा. मंदिर के पुजारियों ने बताया कि हर साल देव प्रबोधिनी एकादशी पर यह आयोजन होता है.
उन्होंने बताया कि सबसे पहले भगवान की बाल स्वरूप में झांकी सजाई गई और प्रतिमा को श्वेत वस्त्र धारण करवाए गए. इसके बाद पंचामृत अभिषेक झांकी सजाई गई और भगवान का पंचामृत से अभिषेक किया गया. तीसरी झांकी में भगवान को लाल रंग की पोशाक धारण करवाकर पीले पुष्पों से श्रृंगार किया गया. फिर गुलाबी पोषक धारण करवाकर नारंगी रंग के पुष्प की माला पहनाई गई. इसके बाद श्वेत वस्त्र धारण करवाकर श्वेत पुष्पों से भगवान की प्रतिमा का श्रृंगार किया गया.