राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

नागौर में दोबारा सेना भर्ती करवाने की मांग, RLP कार्यकर्ताओं सहित युवाओं ने किया प्रदर्शन - jodhpur ARO BR mirdha college

नागौर में सेना भर्ती का इंतजार कर रहे युवाओं के लिए सेना की ओर से जारी नोटिफिकेशन में इस बार जोधपुर एआरओ में आयोजित करने की बात कही गई है. इसके विरोध में गुरुवार को छात्र संघ के पूर्व अध्यक्षों के साथ युवाओं ने कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन किया.

नागौर जिला मुख्यालय  सेना भर्ती नोटिफिकेशन  जोधपुर एआरओ  बीआर मिर्धा कॉलेज  पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष रोहित चौधरी  nagaur news  etv bharat news  nagaur district headquarters  army recruitment notification
युवाओं का कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन

By

Published : Aug 13, 2020, 4:57 PM IST

नागौर.इस बार नागौर जिले की सेना भर्ती नागौर जिला मुख्यालय पर न होकर जोधपुर एआरओ में आयोजित होगी. इसके विरोध में नागौर कलेक्ट्रेट पर युवा वर्ग के साथ राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी से जुड़े पदाधिकारियों ने विरोध प्रदर्शन और नारेबाजी करते हुए धरने पर बैठ गए. ऐसे में लंबे समय से सेना भर्ती के नोटिफिकेशन का इंतजार कर युवाओं की खुशी पल भर में काफूर हो गई.

युवाओं का कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन

बीआर मिर्धा कॉलेज के पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष रोहित चौधरी और राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के पदाधिकारी सुरेंद्र दौतड ने खून से लिखे पत्र को लेकर युवाओं के साथ नागौर कलेक्ट्रेट रोड पर विरोध प्रदर्शन किया. छात्र नेताओं का कहना है कि सेना भर्ती की आधिकारिक वेबसाइट 'ज्वॉइन इंडिया इंडियन आर्मी' पर जोधपुर एआरओ की ओर से सेना भर्ती का नोटिफिकेशन जारी किया गया. जिसमें राजस्थान के 10 जिले डूंगरपुर, बांसवाड़ा, सिरोही, उदयपुर, प्रतापगढ़, पाली, जालौर, बाड़मेर, जोधपुर और जैसलमेर के अलावा इस बार नागौर जिले की सेना भर्ती को भी जोधपुर एआरओ में शामिल करना बताया गया. ऐसे में नागौर जिले के उन तमाम युवाओं के लिए समस्या खड़ी हो गई, जो सेना भर्ती की तैयारी में जुटे हुए थे.

यह भी पढ़ेंःअजमेर: सेना भर्ती परीक्षा में असफलता के बाद अल्ट्रा मैराथन पर निकला युवक, नसीराबाद पहुंचने पर हुआ स्वागत

सेना भर्ती बोर्ड की ओर से जारी किए गए नोटिफिकेशन में सिर्फ सोल्जर एन/एन वेट और डी फार्मा कैट के लिए भर्ती बताई गई है. जबकि जीडी क्लर्क और ट्रेडमैन सहित अन्य ट्रेड का कोई जिक्र नहीं किया गया है. वहीं, 80 फीसदी युवा जीडी के लिए यानि जनरल ड्यूटी के लिए आवेदन करते हैं. ऐसे में इस नोटिफिकेशन को पढ़कर युवाओं के लिए समस्या बढ़ गई है. युवाओं का कहना है कि सेना भर्ती बोर्ड के इस नोटिफिकेशन में तत्काल संशोधित कर जीडी क्लर्क और ट्रेडमैन की भर्ती भी जोड़े जाए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details