नागौर. राजस्थान की सरकारी स्कूलों में उर्दू, सिंधी, पंजाबी और गुजराती भाषा के साथ सौतेला व्यवहार बंद करने और मदरसा पैराटीचर्स को नियमित करने की मांग को लेकर चूरू के पूर्व विधायक शमशेर खान दांडी यात्रा कर रहे हैं. ऐसे में बुधवार को उनकी मांगों के समर्थन में नागौर में मुस्लिम परिषद संस्थान और मदरसा शिक्षा सहयोगी पैराटीचर्स के बैनर तले ज्ञापन दिया है.
इसमें बताया गया है कि शमशेर खान 16 दिन में 1060 किमी पैदल चलकर चूरू से उदयपुर पहुंच चुके हैं. उनकी तबीयत खराब हो रही है, लेकिन सरकार उनकी मांगों के प्रति उदासीन बनी हुई है. ऐसे में उनकी मांगों पर जल्द गौर कर स्थाई समाधान निकालने की मांग की गई है. इसके साथ ही राजस्थान मदरसा शिक्षा सहयोगी संघ की ओर से भी ज्ञापन दिया गया है.