नागौर. जिले के किसान और ग्रामीण बीते 50 दिन से भी ज्यादा समय से टिड्डियों के लगातार होते हमलों से परेशान हैं. सरकारी स्तर पर टिड्डियों को नष्ट करने की कवायद कारगर साबित नहीं हो रही है. अब टिड्डी हमले को राष्ट्रीय आपदा घोषित करने की मांग जोर पकड़ने लगी है. इस मुद्दे पर केंद्र की मोदी सरकार को सद्बुद्धि देने की प्रार्थना करते हुए आज युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने यज्ञ किया.
युवा कांग्रेस के जिलाध्यक्ष हनुमान बांगड़ा ने बताया कि जिला कांग्रेस कार्यालय में इकट्ठा हुए युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने यज्ञ में आहुतियां देकर ईश्वर से प्रार्थना की कि इस मुद्दे पर सरकार को सद्बुद्धि दे, ताकि इस समस्या को राष्ट्रीय आपदा घोषित कर किसानों के साथ न्याय किया जा सके.
युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं का कहना है कि कोरोना संकट के चलते किसान की पहले ही कमर टूट चुकी है. अब टिड्डियों के लगातार हो रहे हमले जले पर नमक छिड़कने का काम कर रहे हैं. ऐसे में केंद्र सरकार को चाहिए कि टिड्डी को जल्द से जल्द राष्ट्रीय आपदा घोषित करे, ताकि टिड्डियों के हमले से जिन किसानों की फसल खराब हुई है. उन्हें मुआवजा और राहत मिल सके. इसके साथ ही उन्होंने प्रदेश के किसानों के लिए विशेष राहत पैकेज जारी करने की भी मांग की है.