राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

नागौर: वीर तेजाजी मंदिर में बाहर से आने वाले श्रद्धालुओं को नियंत्रित करने की मांग

कोरोना काल के दौरान धार्मिक स्थलों में श्रद्धालुओं के प्रवेश और बड़े आयोजनों पर रोक है. लेकिन नागौर के खरनाल गांव में स्थित वीर तेजाजी मंदिर में काफी संख्या में प्रदेश के दूसरे जिलों और दूसरे राज्यों से श्रद्धालु पहुंच रहे हैं. इसी के चलते मंगलवार को मंदिर कमेटी के लोगों ने पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों से मिलकर बाहर से आने वाले श्रद्धालुओं को नियंत्रित करने की मांग की है.

veer tejaji mandir nagaur  वीर तेजाजी मंदिर नागौर  nagaur news  नागौर की खबर  खरनाल गांव  kharnal village  नागौर में धार्मिक स्थल  religious places in nagaur  तेजा दशमी का पर्व  festival of tejadashmi
बाहर से आने वाले श्रद्धालुओं को नियंत्रित करने की मांग

By

Published : Aug 25, 2020, 9:04 PM IST

नागौर.खरनाल गांव में वीर तेजाजी के जन्मस्थान पर भव्य मंदिर बना है. जहां हर साल भाद्रपद महीने के शुक्ल पक्ष की दशमी को तेजादशमी के मौके पर मेला भरता है और लाखों लोग यहां धोक लगाने आते हैं. इनमें राजस्थान के अलग-अलग इलाकों के अलावा मध्यप्रदेश और गुजरात सहित देशभर से श्रद्धालु आते हैं.

बाहर से आने वाले श्रद्धालुओं को नियंत्रित करने की मांग

बता दें कि इस साल तेजादशमी 28 अगस्त को मनाई जाएगी. कोरोना वायरस संक्रमण के खतरे को देखते हुए इस साल बड़े आयोजनों पर रोक है. लेकिन राजस्थान के दूसरे जिलों और प्रदेश के बाहर से भी तेजाजी के भक्तों के खरनाल पहुंचने का सिलसिला शुरू हो गया है. ऐसे में मंदिर कमेटी से जुड़े लोगों ने पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों से मिलकर बाहर से आ रहे श्रद्धालुओं को नियंत्रित करने की मांग की है.

यह भी पढ़ेंःपांचला सिद्धा में वीर तेजाजी मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा, राजस्व मंत्री ने की 5 लाख रुपए देने की घोषणा

अखिल भारतीय श्री वीर तेजा जन्मस्थली संस्थान, खरनाल के अध्यक्ष सुखराम खुड़खुड़िया ने बताया कि वीर तेजादशमी 28 अगस्त को है. संस्थान की ओर से कोरोना काल में सरकार के निर्देशों की पालना करते हुए सामान्य तरीके से तेजादशमी मनाने का कार्यक्रम है. लेकिन बाहर से काफी संख्या में श्रद्धालु खरनाल पहुंच रहे हैं. महामारी कोविड- 19 के खतरे को देखते हुए इन्हें नियंत्रित करना जरूरी है. अन्यथा कोरोना वायरस के संक्रमण का खतरा बढ़ने का अंदेशा है.

यह भी पढ़ेंःकोटा के इटावा में वीर तेजाजी डोल मेले में लोक गीत का आयोजन, लोगों में उत्साह

अध्यक्ष सुखराम खुड़खुड़िया का कहना है कि इसलिए हमने कलेक्टर और एसपी के नाम ज्ञापन दिया है. इसमें उचित व्यवस्था करवाने और पुलिस जाप्ता तैनात करवाने की मांग की गई है. इस मौके पर खरनाल ग्राम पंचायत के सरपंच शिवकरण धोलिया, संस्थान के पूर्व अध्यक्ष प्रेम जाजड़ा और रिद्धकरण धोलिया आदि भी मौजूद रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details