नागौर. दलित महिला के साथ हुए गैंगरेप के मामले में नागौर पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. पुलिस ने इस मामले के मुख्य अभियुक्त तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.
दलित महिला से गैंगरेप मामले में 3 आरोपी गिरफ्तार नागौर पुलिस अधीक्षक श्वेता धनखड़ ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि 24 जनवरी को पीड़िता ने अपने सास के साथ आकर मामला दर्ज कराया था. जिसमें उसने बताया था कि 19 जनवरी को पीड़िता जब आरोपी के घर पर खाद्य पदार्थ लेने गई थी. मौका देखकर तीनों आरोपियों ने उसके साथ गैंगरेप किया. इसके साथ ही अमानवीय व्यवहार भी किया. इसके बाद से आरोपी फरार थे. नागौर पुलिस की स्पेशल टीम ने दो आरोपियों को शुक्रवार को गिरफ्तार किया है.
पीड़िता को अजमेर अस्पताल में भर्ती कराया गया था. पुलिस अधीक्षक श्वेता धनखड़ ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि पीड़िता का स्वास्थ्य ठीक है और अजमेर से डिस्चार्ज कर दिया गया है. इसके साथ ही पीड़िता के 161 के बयान दर्ज कर लिया गया. इसके साथ ही 164 के बयान न्यायालय में दर्ज होने हैं. SP धनखड़ ने बताया कि पुलिस का प्रयास है कि इस मामले में जल्द से जल्द कोर्ट में चालान पेश कर सके, ताकि पीड़िता को जल्द से जल्द न्याय मिल सके.
पढ़ें-लोहावट में चोरों ने दुकान को बनाया निशाना, एक लाख रुपए लेकर फरार
बता दें कि घटना परबतसर इलाके के एक गांव की है. रिपोर्ट के अनुसार महिला बीते 19 जनवरी को पड़ोस के ही खेत में बने मकान में छाछ लेने गई थी. इसी दौरान खेतों में काम कर रहे तीन युवक उसके पास आए और जबरदस्ती करने लगे. तीनों ने उसके साथ दुष्कर्म किया. बताया जा रहा है कि गैंगरेप करने वाले दरिंदे यहीं नहीं रुके, उन्होंने पीड़िता के साथ बर्बरता भी की.