राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

मकराना में फिल्मी स्टाइल में बदमाशों ने लूटे 71 लाख - Nagaur

नागौर जिले के बोरावड़ कस्बे में सोमवार शाम छह-सात हथियारबंद लुटेरों ने एक वैन में भरे करीब 71 लाख रुपए लूट लिए. घटना की सूचना मिलने पर मकराना थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घटना की जानकारी लेकर आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए नाकाबंदी करवाई.

मकराना में गाड़ी को टक्कर मारकर बदमाशों ने लूटे 71 लाख रूपए

By

Published : Apr 22, 2019, 8:17 PM IST

नागौर. जिले के मकराना में बदमाशों ने हथियारों के बल पर रुपयों से भरी कार लूट ली और मौके से फरार हो गए. जानकारी के अनुसार एटीएम में रुपए डालने वाली एजेंसी की वैन शाम करीब साढ़े चार बजे बोरावड़ कस्बा स्थित पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) के एटीएम में रुपए डालने के बाद परबतसर की ओर जा रही थी. मकराना और बोरावड़ के इंडस्ट्रियल एरिया रास्ते में गाड़ी में सवार होकर आए छह-सात हथियारबंद लोगों ने वैन को टक्कर मार दी और हथियार के बल पर वैन में रखे करीब 71 लाख रुपए लूट कर फरार हो गए.


पुलिस ने बताया कि पिस्तौल दिखाकर 4-5 लुटेरों ने वैन में बैठे चालक, दो कर्मचारी और गनमैन प्रताप सिंह को हथियार दिखाकर नीचे उतारते हुए मारपीट शुरू कर दी. उसके बाद में वेन में रखा रुपयों का बक्सा और गनमैन की गन के साथ सभी के मोबाइल फोन छीनकर मौके से फरार हो गए.

मकराना में गाड़ी को टक्कर मारकर बदमाशों ने लूटे 71 लाख रुपए


वहीं सूचना के बाद मकराना पुलिस उपाधीक्षक एस के सांवरिया के साथ थाना अधिकारी जितेंद्र सिंह चारण मय पुलिस जाप्ते के मौके पर पहुंचे और पूरे जिले में नाकेबंदी करवाते हुए संघन जांच अभियान शुरू कर दिया. लुटेरों को पकड़ने के लिए अलग-अलग टीमों का गठन कर लुटेरों की तलाश शुरू कर दी है. साथ ही उक्त मार्ग के समीप लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज भी पुलिस खंगाल रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details