राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

नागौर : लोगों को साइबर ठगी से बचाने के लिए चलाया जाएगा साइबर प्रशिक्षण कार्यक्रम - राजस्थान की ताजा खबरें

नागौर जिले में इन दिनों साइबर ठगी (cyber fraud) के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. ठग आधुनिक तकनीक का इस्तेमाल कर भोले भाले लोगों को लाखों का चूना लगाने में कामयाब हो रहे हैं. लेकिन जिले में अब साइबर ठगों से निपटने के लिए साइबर प्रशिक्षण कार्यक्रम (Cyber ​​training program) शुरू होगा.

Cyber ​​training program in Nagaur, cyber fraud in Nagaur
साइबर ठगी से बचाने के लिए चलाया जाएगा साइबर प्रशिक्षण कार्यक्रम

By

Published : Jun 16, 2021, 10:32 AM IST

नागौर. जिले में साइबर ठगों की धरपकड़ के लिए विशेष अभियान चलाया जाएगा. नागौर एसपी अभिजीत सिंह एसओजी में साइबर मामलों के प्रभारी रह चुके हैं. साइबर क्राइम मामलों के एक्सपर्ट के तौर पर इनकी पहचान है.

आईपीएस अभिजीत सिंह ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि जिले के लोगों को साइबर ठगी से बचाने के लिए विशेष प्रयास किए जाएगें. सभी थानों में साइबर प्रशिक्षण कार्यक्रम (Cyber ​​training program) आयोजित होगें.

साइबर ठगी से बचाने के लिए चलाया जाएगा साइबर प्रशिक्षण कार्यक्रम

इसके साथ ही ऑनलाइन ठगी के बढ़ते अपराधों की रोकथाम के लिए नागौर पुलिस के जवानों को भी खास तरह का प्रशिक्षण दिया जाएगा. साइबर अपराध की जांच के लिए यूनिट भी तैयार होगी इसके लिए नागौर एसपी कार्यालय में पुलिस जवानों को ट्रेनिंग दी जाएगी.

ये भी पढ़ें:पिता की वजह से बेटे को हो गया 1.70 लाख का नुकसान, जानिए पूरा मामला

प्रशिक्षण के दौरान एसपी अभिजीत सिंह भी प्रशिक्षणार्थियों को मार्गदर्शन देंगे. अभिजीत सिंह ने बताया की अपराधों का पता लगाने के लिए बैंकिंग, को-ऑपरेटिव सोसायटी, माइक्रोफाइनेंस कंपनियों के अधिकारियों की पुलिस के साथ संयुक्त बैठक भी आयोजित की जाएगी.

शातिर साइबर ठगों को पकड़ने के लिए साइबर यूनिट का गठन किया जाएगा. पुलिसकर्मियों को खास ट्रेनिंग भी दी जाएगी. उन्होंने बताया कि साइबर अपराधों की रोकथाम और अपराधों की जांच कर आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए विशेष टीम बनाई जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details