नागौर. सोमवार को शहर के राजकीय स्टेडियम में विप्र फाउंडेशन की ओर आयोजित क्रिकेट प्रतियोगिता का आगाज हुआ. जिसमें शहर की 10 टीमों के बीच मुकाबला होगा. पहले दिन तीन मैच खेले गए. जिसमें सभी खिलाड़ियों ने उत्साह के साथ प्रदर्शन किया. इससे पहले सुबह प्रतियोगिता का आगाज हुआ.
बता दें कि उद्घाटन सत्र में बतौर अतिथि विप्र समाज की बेटी तमन्ना कौशिक ने शिरकत की. उनका हाल ही में न्यायिक सेवा में चयन हुआ है. उनका विप्र फाउंडेशन की ओर से सम्मान भी किया गया. विप्र फाउंडेशन युवा मंच के जिलाध्यक्ष विशाल शर्मा ने बताया कि इस प्रतियोगिता में शहर की 10 टीमें भाग ले रही हैं. प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला 2 जनवरी 2020 को होगा.