राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

नागौरः विप्र फाउंडेशन की ओर से आयोजित क्रिकेट प्रतियोगिता का आगाज, 10 टीमों के बीच होगा मुकाबला - नागौर खबर

नागौर में विप्र फाउंडेशन युवा मंच की ओर से सोमवार को क्रिकेट प्रतियोगिता का आगाज हुआ. जिसमें शहर की 10 टीमें भाग ले रही हैं. प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला 2 जनवरी 2020 को होगा.

क्रिकेट प्रतियोगिता का आगाज, Cricket competition organised
क्रिकेट प्रतियोगिता का आगाज

By

Published : Dec 30, 2019, 7:45 PM IST

नागौर. सोमवार को शहर के राजकीय स्टेडियम में विप्र फाउंडेशन की ओर आयोजित क्रिकेट प्रतियोगिता का आगाज हुआ. जिसमें शहर की 10 टीमों के बीच मुकाबला होगा. पहले दिन तीन मैच खेले गए. जिसमें सभी खिलाड़ियों ने उत्साह के साथ प्रदर्शन किया. इससे पहले सुबह प्रतियोगिता का आगाज हुआ.

विप्र फाउंडेशन की ओर से आयोजित क्रिकेट प्रतियोगिता का आगाज

बता दें कि उद्घाटन सत्र में बतौर अतिथि विप्र समाज की बेटी तमन्ना कौशिक ने शिरकत की. उनका हाल ही में न्यायिक सेवा में चयन हुआ है. उनका विप्र फाउंडेशन की ओर से सम्मान भी किया गया. विप्र फाउंडेशन युवा मंच के जिलाध्यक्ष विशाल शर्मा ने बताया कि इस प्रतियोगिता में शहर की 10 टीमें भाग ले रही हैं. प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला 2 जनवरी 2020 को होगा.

पढ़ें: अजमेर: ABVP का प्रांतीय अधिवेशन, पर्यावरण संरक्षण प्रदर्शनी का भी आयोजन

साथ ही उस दिन शाम को नगरसेठ बंशीवाला मंदिर में पुरस्कार वितरण समारोह होगा. विजेता और उप विजेता टीम को पुरस्कार दिया जाएगा. इसके साथ ही मैन ऑफ द मैच, मैन ऑफ द सीरीज के अलावा बेस्ट बॉलर और बेस्ट बल्लेबाज का पुरस्कार भी दिया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details