नागौर. जिले के मेड़ता रोड थाना इलाके के कपड़ियावास गांव में कुछ लोगों ने दंपति पर लाठियों से हमला कर दिया. इस हमले में पत्नी की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि पति गंभीर रूप से घायल हो गया. वहीं, घटना के बाद हमलावर मौके से फरार हो गए.
जानकारी के अनुसार आपसी रंजिश के कारण यह हमला किया गयाय हमलावरों की तलाश में पुलिस ने टीमों का गठन किया है. मेड़ता सिटी वृत्ताधिकारी विक्रम सिंह भाटी ने बताया, कि मेड़ता रोड थाना इलाके के कपड़ियावास गांव की यह घटना है. मेड़ता रोड निवासी मकरराम और उसकी पत्नी शांति देवी किसी रिश्तेदार के यहां शोक सभा में गए थे. पुरानी रंजिश के कारण पूनाराम और उसके परिजनों ने मकरराम और उसकी पत्नी शांति पर हमला कर दिया और लाठियों से दोनों के साथ मारपीट की.
पढ़ें-जोधपुर: बिलाड़ा में सोशल डिस्टेसिंग की बात पर युवक से मारपीट, वीडियो वायरल...
भाटी ने बताया कि इस हमले में शांति देवी की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि मकरराम गंभीर रूप से घायल हो गया. उन्होंने बताया कि हमले के बाद हमलावर मौके से फरार हो गए. पुलिस ने महिला के शव को मेड़ता सिटी के राजकीय अस्पताल पहुंचाया, जहां मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों के सुपुर्द किया गया. वहीं, घायल मकरराम का प्राथमिक उपचार के बाद उसे जोधपुर रेफर किया गया है, जहां उसका उपचार चल रहा है.
वृत्ताधिकारी भाटी का कहना है, कि आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए मेड़ता रोड थाना पुलिस की टीमों का गठन किया गया है. मामले की गंभीरता को देखते हुए नागौर एएसपी रामकुमार कस्वां भी मौके पर पहुंचे और मामले की जानकारी लेकर आरोपियों की गिरफ्तारी के निर्देश दिए हैं.