नागौर. खींवसर विधानसभा सीट के लिए हुए उप चुनाव की मतगणना सुबह 8 बजे से बीआर मिर्धा कॉलेज में शुरू हो चुकी है. दोपहर 1 बजे तक परिणाम की तस्वीर साफ हो जाने का अनुमान है. करीब एक लाख 60 हजार मतदाताओं ने अपना विधायक चुनने के लिए वोट दिया है. मतदाताओं ने किसके पक्ष में मतदान किया ये अब से कुछ देर बाद ही पता चल जाएगा.
21 अक्टूबर को हुए खींवसर विधानसभा उप चुनाव का सरताज कौन बनेगा, ये आज तय हो जाएगा. वहीं सुबह 8 बजे से नागौर के बीआर मिर्धा कॉलेज में बनाए गए मतगणना केन्द्र में मतगणना शुरू हो चुकी है. पहले राउंड का परिणाम सुबह साढे़ 9 बजे तक आने की संभावना है.