राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

कोरोना संक्रमित श्रमिक की जोधपुर में इलाज के दौरान मौत, आंकड़ा पहुंचा 100 - कोरोना संक्रमित श्रमिक की मौत

नागौर में भी कोरोना के मामले लगातार बढ़ रहे है. जहां मूंडवा के अम्बुजा सीमेंट प्लांट के कोरोना संक्रमित श्रमिक की जोधपुर में इलाज के दौरान मौत हो गई. जिसके बाद जिले में कोरोना से मौत का आंकड़ा 100 तक जा पहुंचा है.

नागौर में कोरोना के मामले बढ़े, Corona cases increase in Nagaur
कोरोना संक्रमित श्रमिक की मौत

By

Published : Apr 12, 2021, 6:35 AM IST

नागौर. देश के कई इलाकों की तरह नागौर जिले में भी कोरोना की दूसरी लहर लोगों को अपनी चपेट में लेती जा रही है. जहां कोरोना पॉजिटिव के आंकड़े लगातार बढ़ते जा रहे हैं. जिले के मूंडवा के अम्बुजा सीमेंट प्लांट के कोरोना संक्रमित श्रमिक की जोधपुर में इलाज के दौरान मौत हो गई. जिसके बाद जिले में कोरोना से मौत का आंकड़ा 100 तक जा पहुंचा है.

कोरोना संक्रमित श्रमिक की मौत

नागौर जिले में अब तक 10,916 पॉजिटिव मरीजों मे से 10,477 अस्पताल से ठीक होकर घर लौट चुकें है. जिले में वर्तमान में एक्टिव मरीजों का आंकड़ा 340 है. जानकारी के मुताबिक नागौर जिले के मुंडवा कस्बे में निर्माणाधीन अंबुजा सीमेंट प्लांट में 1 श्रमिक की मौत हो गई. सूचना पर वहां कार्य करने वालों श्रमिकों में प्लांट में काम के दौरान कोविड की गाइडलाइन की पालना नहीं होने और अपने साथी श्रमिक सुरदर्शन की उपचार के दौरान मौत होने के बाद प्रबंधन की कार्यशैली को लेकर श्रमिकों ने नाराजगी जाहिर करते हुए प्लांट मे नारेबाजी करते हुए हंगामा मचा दिया.

आक्रोशित श्रमिकों ने अंबुजा सीमेंट प्लांट के प्रंबधन कार्यालय में बवाल मचाया. कई लेबर ने ऐसे हालात में यहां काम करने को मना कर दिया. मजदूर प्लांट को छोड़कर घर पर जाने की जिद कर रहे है. निर्माणाधीन अंबुजा सीमेंट प्लांट की सुरक्षा में लगे कार्मिकों ने श्रमिकों को रोकने का प्रयास किया, लेकिन बाहरी राज्यों के श्रमिक किसी भी हाल में यहां रुकने को तैयार नजर नहीं आ रहे.

निर्माणाधीन अंबुजा सीमेंट प्लांट प्रंबधक ने श्रमिकों को ब्लैक लिस्ट करने को कहा है. निर्माणाधीन अंबुजा सीमेंट प्लांट के श्रमिक वहां से पलायन करके अपनी जरूरत का सामान सिर पर लिए रवाना हो रहे है. कोरोना के बढ़ते मामलो से श्रमिक इतना डर गए कि मुंडवा शहर से पैदल ही अपने गांव की तरफ चल दिए. डरे हुए मजदूर मीडिया का कैमरा देख कर भी बोलने का साहस नहीं जुटा सके. गौरतलब है कि कंपनी में 60 कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हो चुकी है.

पढ़ें-महिलासशक्तिकरण की दिशा में मील का पत्थर साबित होगी नई महिला नीति: CM गहलोत

ऐसे में कोई भी लेबर अपनी जान को जोखिम में नहीं डालना चाह रहा. हालात ऐसे हो गए कि सुरक्षा कर्मचारियों ने कंपनी के गेट बंद किए तो श्रमिक दीवारे फांद कर अपना जीवन सुरक्षित रखने को लेकर वहां से निकलने लगे. कुल मिलाकर अम्बुजा सीमेंट प्लांट में सब कुछ ठीक नहीं चल रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details