राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

नागौर: एंबुलेंस से कूदकर भागा कोरोना संक्रमित मरीज, तीन घंटे की मशक्कत के बाद पकड़ा गया

नागौर के ईनाणा गांव में गुरुवार शाम को एक कोरोना संक्रमित मरीज एम्बुलेंस से कूदकर भाग गया. काफी मशक्कत के बाद उसे ग्रामीणों की मदद से पकड़ने में सफलता मिली. उसके बाद उसे नागौर लाया गया और अस्पताल में भर्ती करवाया गया.

nagaur fights corona  nagaur news  etv bharat news  ईनाणा गांव  inana village  मूंडवा थाना पुलिस
तीन घंटे की मशक्कत के बाद ग्रामीणों की मदद से पकड़ा

By

Published : Jul 10, 2020, 4:16 AM IST

नागौर.जिले के ईनाणा गांव में एक कोरोना संक्रमित मरीज चलती एम्बुलेंस से कूदकर भाग गया. इससे चिकित्सा विभाग और प्रशासन में हड़कंप मच गया. चिकित्साकर्मियों की सूचना पर बीसीएमओ और तहसीलदार के साथ ही मूंडवा थाना पुलिस भी मौके पर पहुंची. काफी मशक्कत करने पर आखिरकार तीन घंटे बाद कोरोना संक्रमित मरीज को ग्रामीणों की मदद से पकड़ने में सफलता मिली. तब जाकर चिकित्सा विभाग और प्रशासनिक अधिकारियों की सांस में सांस आई. इसके बाद उसे नागौर लाकर कोविड केअर सेंटर में भर्ती करवाया गया है.

तीन घंटे की मशक्कत के बाद ग्रामीणों की मदद से पकड़ा

जानकारी के अनुसार, मूंडवा स्थित सीमेंट कंपनी के निर्माणाधीन प्लांट में काम करने वाला एक मजदूर कोरोना संक्रमित पाया गया. जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद उसे कंपनी की एम्बुलेंस में ही मूंडवा से नागौर के कोविड केअर सेंटर लाया जा रहा था. ईनाणा गांव में आंगनबाड़ी के पास मोड पर जैसे ही एम्बुलेंस धीरे हुई. वह कोरोना संक्रमित मरीज कूदकर भाग गया. अचानक हुए इस घटनाक्रम से एम्बुलेंसकर्मी हक्के-बक्के रह गए और चिकित्सा विभाग के अधिकारियों को इसकी जानकारी दी. सूचना मिलने पर बीसीएमओ डॉ. राजेश बुगासरा, तहसीलदार पेमाराम और मूंडवा थाना पुलिस मौके पर पहुंची.

यह भी पढ़ेंःनागौर में 851 पर पहुंचा कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा

घटना की जानकारी मिलने पर कई ग्रामीण भी इकट्ठा हो गए. इसके बाद कच्चे रास्तों, खेतों और झाड़ियों के बीच एम्बुलेंस से भागे कोरोना मरीज की तलाश शुरू की गई. ग्रामीण भी अपनी बाइक पर कोरोना संक्रमित मरीज की तलाश में निकल पड़े. आखिरकार तीन घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद उस मरीज को पकड़ने में सफलता मिली तो चिकित्सा विभाग के अधिकारियों के साथ ही प्रशानिक अधिकारियों और ग्रामीणों ने राहत की सांस ली. बीसीएमओ डॉ. बुगासरा और तहसीलदार पेमाराम ने समझाइश कर इस मरीज को नागौर के कोविड केअर सेंटर में भर्ती करवाया है. बताया जा रहा है कि यह मरीज मूल रूप से बिहार का रहने वाला है और मूंडवा में काम करता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details