नागौर.जिले के ईनाणा गांव में एक कोरोना संक्रमित मरीज चलती एम्बुलेंस से कूदकर भाग गया. इससे चिकित्सा विभाग और प्रशासन में हड़कंप मच गया. चिकित्साकर्मियों की सूचना पर बीसीएमओ और तहसीलदार के साथ ही मूंडवा थाना पुलिस भी मौके पर पहुंची. काफी मशक्कत करने पर आखिरकार तीन घंटे बाद कोरोना संक्रमित मरीज को ग्रामीणों की मदद से पकड़ने में सफलता मिली. तब जाकर चिकित्सा विभाग और प्रशासनिक अधिकारियों की सांस में सांस आई. इसके बाद उसे नागौर लाकर कोविड केअर सेंटर में भर्ती करवाया गया है.
जानकारी के अनुसार, मूंडवा स्थित सीमेंट कंपनी के निर्माणाधीन प्लांट में काम करने वाला एक मजदूर कोरोना संक्रमित पाया गया. जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद उसे कंपनी की एम्बुलेंस में ही मूंडवा से नागौर के कोविड केअर सेंटर लाया जा रहा था. ईनाणा गांव में आंगनबाड़ी के पास मोड पर जैसे ही एम्बुलेंस धीरे हुई. वह कोरोना संक्रमित मरीज कूदकर भाग गया. अचानक हुए इस घटनाक्रम से एम्बुलेंसकर्मी हक्के-बक्के रह गए और चिकित्सा विभाग के अधिकारियों को इसकी जानकारी दी. सूचना मिलने पर बीसीएमओ डॉ. राजेश बुगासरा, तहसीलदार पेमाराम और मूंडवा थाना पुलिस मौके पर पहुंची.