राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

नागौर: कोरोना ने फीका किया ऊब छठ का उत्साह, महिलाओं ने घर पर ही सुनी कथा - ऊब छठ कोरोना से प्रभावित

राजस्थान की संस्कृति और परंपराओं में पर्व और त्योहारों का खास महत्व है, लेकिन कोरोना काल में त्योहारों का उत्साह भी फीका दिख रहा है. ऊब छठ के त्योहार का उत्साह भी कोरोना ने फीका कर दिया है. मंदिरों के कपाट बंद रहने के चलते व्रत करने वाली महिलाओं और युवतियों ने घर पर ही कथा सुनी हैं.

Nagaur news, Corona virus, Ub Chhath
कोरोना ने फीका किया ऊब छठ का उत्साह

By

Published : Aug 10, 2020, 12:28 PM IST

नागौर. राजस्थान की सांस्कृतिक विरासत को सहेजने में लोक पर्व त्योहारों का खास योगदान रहा है, लेकिन कोरोना काल में जहां लोगों की दिनचर्या बदली है. वहीं पारंपरिक लोकपर्वों का उल्लास भी फीका पड़ा है. ऐसा ही एक लोक पर्व है ऊब छठ. भाद्रपद महीने में कृष्ण पक्ष की छठ ऊब छठ के रूप में मनाई जाती है. इस मौके पर महिलाएं व्रत रखती हैं और मंदिरों में कथा सुनती हैं. फिर रात को चंद्रदर्शन के बाद व्रत खोलती हैं. इस बार कोरोना वायरस के संक्रमण के खतरे को देखते हुए मंदिरों के कपाट दर्शनार्थियों के लिए बंद हैं. इसके चलते महिलाओं ने घर पर ही कथा सुनी हैं.

कोरोना ने फीका किया ऊब छठ का उत्साह

नागौर के ऐतिहासिक बंशीवाला मंदिर में ऊब छठ के मौके पर शहर की महिलाएं और युवतियां दर्शन कर कथा सुनती हैं. यह परंपरा कई दशकों से चली आ रही है, लेकिन इस बार यह परंपरा कोरोना काल की भेंट चढ़ गई. फिलहाल शहरी इलाकों के मंदिर दर्शनार्थियों के लिए बंद हैं. इसके चलते ऊब छठ के मौके पर भी बंशीवाला मंदिर के कपाट आमजन के लिए बंद रहे. हर बार कथा सुनने के लिए महिलाओं और युवतियों का मेला लगता था. वह भी इस बार नहीं लगा और मंदिर का पांडाल सुना रहा.

यह भी पढ़ें-जोधपुर : पाक विस्थापित परिवार के 11 लोगों की मौत का मामला, पोस्टमार्टम में होगा खुलासा

पुजारी दीक्षांत नारायण का कहना है कि कोरोना काल में सरकार के निर्देशों की पालना करते हुए मंदिर के कपाट आमजन के लिए बंद है. उब छठ के मौके पर महिलाएं कथा सुनने आती हैं, वे भी मंदिर नहीं आ पाई हैं. ऊब छठ की कथा विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर ऑनलाइन सुनाई गई है. उनका कहना है कि सरकार के निर्देशों की पालना में सुबह-शाम मंदिर में सिर्फ पुजारी पूजा-अर्चना कर रहे हैं. सोशल मीडिया प्लेटफार्म के जरिए ही रोज ऑनलाइन दर्शन करवाए जा रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details