नागौर.जिला मुख्यालय पर गिन्नाणी गर्ल्स स्कूल का मामला अभी निपटा ही था कि राजकीय बख्तासागर स्कूल को लेकर नया विवाद शुरू हो गया है. यहां भी विवाद महात्मा गांधी अंग्रेजी माध्यम स्कूल से ही जुड़ा है. माध्यमिक शिक्षा निदेशालय ने जैसे ही अंग्रेजी माध्यम स्कूल को बख्तासागर स्कूल में शिफ्ट करने और बख्तासागर स्कूल के बच्चों को दूसरी स्कूल में शिफ्ट करने का फरमान जारी किया.
बख्तासागर स्कूल में पढ़ रहे बच्चों के अभिभावकों का कहना है कि वे अपने बच्चों का दाखिला किसी दूसरे स्कूल में नहीं करवाना चाहते हैं. इस स्कूल में पढ़ रहे बच्चे और उनके अभिभावक आज कलेक्ट्रेट पहुंचे और धरने पर बैठने की चेतावनी दी. लेकिन कलेक्टर दिनेश कुमार यादव के शहर से बाहर होने के कारण वे वापस लौट गए.