राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

नागौर में विवाद का घर बना महात्मा गांधी अंग्रेजी स्कूल, बख्तासगर स्कूल में शिफ्ट करने का विरोध - नागौर में विवाद

प्रदेश की गहलोत सरकार के महत्वाकांक्षी प्रोजेक्ट्स में से एक महात्मा गांधी अंग्रेजी माध्यम स्कूल नागौर में विवाद का घर बन गई है. पहले इसका गिन्नाणी गर्ल्स स्कूल में विवाद हुआ. अब इसे बख्तासागर स्कूल में शिफ्ट करने के आदेश पर भी विवाद शुरू हो गया है.

Mahatma Gandhi English school nagaur, नागौर महात्मा गांधी स्कूल विवाद

By

Published : Sep 5, 2019, 7:57 PM IST

नागौर.जिला मुख्यालय पर गिन्नाणी गर्ल्स स्कूल का मामला अभी निपटा ही था कि राजकीय बख्तासागर स्कूल को लेकर नया विवाद शुरू हो गया है. यहां भी विवाद महात्मा गांधी अंग्रेजी माध्यम स्कूल से ही जुड़ा है. माध्यमिक शिक्षा निदेशालय ने जैसे ही अंग्रेजी माध्यम स्कूल को बख्तासागर स्कूल में शिफ्ट करने और बख्तासागर स्कूल के बच्चों को दूसरी स्कूल में शिफ्ट करने का फरमान जारी किया.

नागौर में महात्मा गांधी अंग्रेजी स्कूल को बख्तासगर स्कूल में शिफ्ट करने का विरोध

बख्तासागर स्कूल में पढ़ रहे बच्चों के अभिभावकों का कहना है कि वे अपने बच्चों का दाखिला किसी दूसरे स्कूल में नहीं करवाना चाहते हैं. इस स्कूल में पढ़ रहे बच्चे और उनके अभिभावक आज कलेक्ट्रेट पहुंचे और धरने पर बैठने की चेतावनी दी. लेकिन कलेक्टर दिनेश कुमार यादव के शहर से बाहर होने के कारण वे वापस लौट गए.

पढ़ेंःमोदी के मंत्री शेखावत की सादगी ने लूटी वाहवाही, दिल्ली मेट्रो में खड़े-खड़े किया सफर तय

बख्तासागर स्कूल में पढ़ने वाले बच्चों के अभिभावकों ने मांग रखी है कि उनके बच्चों को दूसरी स्कूल में नहीं भेजा जाए. उन्हें भी उसी स्कूल में पढ़ने दिया जाए. ऐसा नहीं होने पर उन्होंने आंदोलन तेज करने की चेतावनी दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details