नागौर.अजमेर विद्युत वितरण निगम ने बकाया बिल वसूली के लिए सख्ती शुरू कर दी है. बिल जमा नहीं कराने वालों के कनेक्शन काटे जा रहे हैं. इसके लिए अफसरों को प्रतिदिन कनेक्शन काटने या राजस्व वसूली लाने का लक्ष्य के तहत निगम के 2.30 लाख उपभोक्ताओं पर 808.74 करोड़ रूपए का भुगतान बकाया है. निगम 27 मार्च तक विशेष अभियान चलाया जाएगा.
बिल जमा नहीं करवाने पर अब कटेगा कनेक्शन... बकाया में सबसे अव्वल नागौर वृत्त से 59 हजार 410 उपभोक्ताओं पर 255 करोड़ 76 लाख बकाया है. वहीं, दूसरे स्थान पर चित्तौड़गढ़ वृत्त से 33 हजार 315 उपभोक्ताओं पर 111 करोड़ 95 लाख बकाया है, तो तीसरे स्थान पर सीकर वृत्त से 16 हजार 732 उपभोक्ताओं से 75 करोड़ 63 लाख बकाया है. इसके बाद चौथे स्थान पर उदयपुर वृत्त से 35 हजार 948 उपभोक्ताओं पर 73 करोड़ व पांचवे स्थान पर झुंझुनू वृत्त से 16 हजार 681 उपभोक्ताओं पर 71 करोड़ 68 लाख है. बकाया राशि वसूली के अभियान में किसी तरह की लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी.
पढ़ें:उपचुनाव में सभी जगह भाजपा होगी विजयी : अरुण सिंह
निगम के प्रबंध निदेशक वीएस भाटी ने बताया कि डिस्कॉम की सभी श्रेणियों के उपभोक्ताओं पर चल रहे बकाया राशि 808 करोड़ 74 लाख 58 हजार 67 रुपए है. डिस्कॉम के सभी मुख्य अभियंताओं से लेकर कनिष्ठ अभियंता तक एवं मुख्य लेखाधिकारी, वरिष्ठ लेखाधिकारियों एवं नोडल ऑफिसर्स को राजस्व वसूली करने के लिए प्रतिदिन के लक्ष्य निर्धारित कर दिए हैं. लक्ष्य के अनुसार, मुख्य अभियंता, मुख्य लेखाधिकारी, वरिष्ठ लेखाधिकारी एवं अधीक्षण अभियंता को प्रतिदिन एक लाख से अधिक वाले 5 उपभोक्ताओं से संपर्क साधना होगा और राजस्व वसूली करनी होगी. अधिशासी अभियंता को 50 हजार से अधिक बकाया वाले 10 उपभोकताओं से सहायक अभियंताओं को 20 हजार से अधिक बकाया वाले 10 उपभोक्ताओं से तथा शेष बचे उपभोक्ताओं से कनिष्ठ अभियंता प्रतिदिन 10 तथा नोडल अधिकारी को प्रतिदिन 5 उपभोक्ताओं से संपर्क साध कर राजस्व वसूली करनी होगी.